देश भर में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने के लिए उत्तराखंड राज्य में भी विभिन्न संगठनों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य में राजनेताओं के साथ ही सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा स्कूली बच्चे ‘हर घर तिरंगे’ अभियान को लेकर नागरिकों को प्रेरित कर रहे है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (13 अगस्त 2022) को सुबह अद्वैत आश्रम, मायावती के प्रांगण में आश्रम के सेवा दल के साथ ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया। इससे पहले सीएम धामी ने लोहाघाट (चंपावत) स्थित ऋषेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने श्रीमद्भागवत कथा के कलश यात्रा का शुभारंभ भी किया।
आज सुबह अद्वैत आश्रम, मायावती के प्रांगण में आश्रम के सेवा दल के साथ "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली।#HarGharTiranga @narendramodi @JPNadda @AmitShah pic.twitter.com/3qIvU2IwWk
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 13, 2022
मुख्यमंत्री ने शनिवार को रक्षाबंधन से जुड़े एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया, जहाँ कई महिलाओं ने सीएम धामी को राखी बाँधी। सीएम धामी ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा, “आज रक्षाबंधन कार्यक्रम में आए हुए आप सभी भाई-बहनों को मैं हाथ जोड़कर नमन करता हूँ। आप सभी ने 2017 में और 2022 में कैलाश दा को यहाँ से जीता कर भेजा, और जब मैं आप सभी के बीच में आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया तो आप सभी ने 94% मत देकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
आज गोरलचौड़ मैदान, चम्पावत में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में चम्पावत के विभिन्न क्षेत्रों से आई बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास हेतु लिए गए संकल्पों की पूर्ति का आशीर्वाद दिया। pic.twitter.com/7GkihbiqhT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 13, 2022
सीएम धामी ने शनिवार को कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान ‘के तहत सम्पूर्ण राष्ट्र में करोड़ों शौचालय बनवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा, कि ‘गरीब कल्याण योजना’ 2020 के अंतर्गत करोड़ों लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी आई, तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने ना सिर्फ अपने नागरिको के लिए वैक्सीन बनाई, बल्कि 20 करोड वैक्सीन दूसरे देशों को भी निर्यात की।
सीएम धामी ने कहा, कि ‘उज्जवला गैस योजना’ के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों माताओं-बहनों के आँसू पोंछने का कार्य किया है। इसके साथ ही ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत पीएम मोदी ने जरूरतमंद नागरिको को घर देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा, कि आज मोदी जी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली और समृद्ध भारत बन रहा है, और आज जो योजनाएँ बन रही हैं, वह पंक्ति के आखिरी छोर में खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए बन रही है।