मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (3 नवंबर 2022) को सचिवालय में स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा कर निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ठीक ना मिलने पर बेहद नाराजगी जताई और कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम धामी ने नाराजगी जताते हुए काम गुणवत्तापूर्ण ना होने पर अधिकारियों और इंजीनियरों को सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।
स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने कहा, कि राजधानी को आदर्श शहर बनाने के लिए और क्या प्रयास किये जा सकते है, इसकी योजना तैयार की जाए। ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाएं। ऐसी योजनाएं जिनमें केंद्र एवं राज्य सरकार का अंशदान 90 एवं 10 फीसदी के अनुपात में है, उनको प्राथमिक स्तर पर पूरा किया जाए।
इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए जा रहे सुझावों का उचित समाधान निकालने व ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए भी निर्देशित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 3, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए, कि राज्य की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो। नगर निगम क्षेत्रों में 3.75 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी से करवाए जाएं। उन्होंने कहा, कि नगर निकायों को मानव संसाधन की दृष्टि से भी मजबूत बनाने की जरूरत है।
सीएम धामी ने अफसरों को निर्देश दिए, कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जिन कार्यों को पूर्ण करने के लिए बजट की और जरूरत है, उनका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रशासन को भेजे जाये। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए, कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से समझौता ना किया जाये। साथ ही कहा, कि गुणवत्ता में कोई अगर कमी मिली, तो संबंधित एजेंसी के साथ ही अधिकारियों, इंजीनियरों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने कहा, कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में जो भी सुझाव दिए प्रस्तुत किये गए है, उन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा, कि नागरिकों की सुविधाओं के मद्देनजर स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाए। सीएम धामी ने सभी निर्माण एजेंसियों और सरकारी विभागों को तालमेल के साथ कार्य करने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को निर्देशित किया गया, कि वे स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की अलग से समीक्षा बैठक आयोजित करेंगे। वहीं बैठक के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी/डीएम सोनिका ने जानकारी दी, कि परियोजना को जून 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी आरके सुधांशु, मंडलायुक्त सुशील कुमार, अपर सचिव उदयराज सिंह आदि उपस्थित रहे।