मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (12 जनवरी 2025) को राजधानी देहरादून में प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन के प्रथम सत्र में विनिर्माण, ऊर्जा उत्पादन और स्टार्टअप में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले प्रवासी जनों को सम्मानित किया। साथ ही सम्मेलन स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “ये सम्मेलन एक सामान्य कार्यक्रम नहीं है बल्कि ये परस्पर सांस्कृतिक और भावनात्मक जुड़ाव का विशिष्ट महोत्सव है।” उन्होंने कहा, “ये कार्यक्रम ऐसा समागम है जिसमें प्रवासी भाई-बहन सरकार के साथ संवाद कर सकते हैं साथ ही यह कार्यक्रम विदेशों में रहने वाले प्रवासी भाइयों से मिलने का एक अवसर भी है।”
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurated the International Overseas Uttarakhandi Conference in Dehradun.
Addressing the migrants of Uttarakhand, the Chief Minister said that there is a huge potential for investment in the rapidly developing Uttarakhand. There… pic.twitter.com/DJfdgeqBVr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। आपने न सिर्फ विदेशों में जाकर अपनी अलग पहचान बनाई है बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है।” उन्होंने कहा, “आप लोगों ने अपनी जो पहचान बनाई है वो हम सभी के लिए भी प्रेरणादायक है। आपके अनुभव मार्गदर्शन का काम करेंगे।”
सीएम धामी ने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। जिसकी पूर्ति के लिए उत्तराखंड भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।”
“यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। जिसकी पूर्ति के लिए उत्तराखंड भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/kog40L7biK
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) January 12, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज विभिन्न देशों में हमारे प्रवासी भाई-बहन मेहनत एवं समर्पण के साथ अनेक क्षेत्रों में सफलता हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आप सभी प्रवासी उत्तराखंडियों के माध्यम से हमारे प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत वैश्विक पटल पर प्रचारित हो रही है।”
उन्होंने कहा, कि इस सम्मेलन से जो निष्कर्ष निकलेंगे, वे न केवल राज्य के समग्र विकास की दिशा तय करेंगे बल्कि प्रदेश की विकास यात्रा में प्रवासियों के योगदान को भी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्ष 2023 में आयोजित इन्वेस्टर समिट पर बातचीत की।
LIVE: देहरादून में “अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन” के उपरांत प्रेस वार्ता
https://t.co/UI6SAO8H9A— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 12, 2025
उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया, “देहरादून में इन्वेस्टर समिट के आयोजन से पहले हमने उन सभी विभागों की गहन समीक्षा की थी, जहां निवेश हो सकता है। हमने राज्य में उद्योग और व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ गहन चर्चा की और उन्होंने हमें कई सुझाव दिए और हमने 30 से अधिक नीतियां बनाईं ताकि यहां आसानी से व्यवसाय स्थापित किया जा सके।”
सीएम धामी ने कहा, कि 2023 में जब वह विदेश दौरे पर गए थे, तब विदेश में रहने वाले तमाम प्रवासियों से उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद ही विदेश में रहने वाले ऐसे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों से उत्तराखंड के विकास में सहयोग लेने का विचार हुआ था। उन्होंने कहा, कि 30 लोगों ने उत्तराखंड के गांव को गोद लेने की भी इच्छा जाहिर की है।
बता दें, कि सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावना, हॉस्पेटिलिटी-वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान जड़ी-बूटी में संभावना विषय पर चार अलग-अलग सत्रों में पैनल डिस्कशन भी किया गया। उल्लेखनीय है, कि राज्य के विकास में प्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए धामी सरकार इससे पहले देश भर के प्रवासियों का भी सम्मेलन करवा चुकी है।