मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (6 जनवरी 2025) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीएम धामी ने राज्य की विकास योजनाओं, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। साथ ही प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित भी किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की।
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा, कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम चरण पर तेजी से काम चल रहा है। टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वे का कार्य हो चुका है।
Chief Minister of Uttarakhand, Shri @pushkardhami, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/S4TQOaEUyA
— PMO India (@PMOIndia) January 6, 2025
मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से किए जाने का अनुरोध किया। पुराने स्टेशन की भूमि पर जो रेल ट्रैक है, उसका उपयोग नई सड़क व्यवस्था के लिए किया जा सकेगा जिससे यातायात में सुधार होगा।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया, कि ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से किए जाने एवं जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त किए जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया।
नई दिल्ली में भेंट के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी को राज्य में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल… pic.twitter.com/Kb5jkdBWDU
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2025
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2070 तक कार्बन नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तराखंड की भूमिका के साथ ही ऋषिकेश बाईपास, हरिद्वार बाईपास (पैकेज 2), देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी, देहरादून रिंग रोड, चम्पावत बाईपास, लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम बाईपास की स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया।