मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (11 सितंबर 2023) को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में आयोजित ‘सैनिक सम्मान समारोह’ में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने बलिदानियों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि उनका भी राजस्थान की इस महान धरती से गहरा संबंध है, क्योंकि उनके पूर्वज भी राजस्थान से ही उत्तराखंड में आये थे।
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरतगढ़, राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कहा, कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तिकरण योजना और फार्म लाइवलीहुड (Farm Livelihood) के तहत 43 हजार से अधिक महिला किसानों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने कहा, कि वे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उनकी प्रगति के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
Suratgarh, Rajasthan | Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that their government has given various types of training to more than 43 thousand women farmers under the Women Empowerment Scheme and Farm Livelihood.
He said that they are continuously working for the progress of… pic.twitter.com/5L98Obz1tS
— ANI (@ANI) September 11, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी,” श्री गंगानगर, राजस्थान में आयोजित ‘सैनिक सम्मान समारोह’ में प्रतिभाग किया। इस दौरान शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। सैनिकों की वीरता एवं उनके परिजनों के संघर्ष को मैंने नजदीक से देखा है, पूज्य पिताजी ने एक समर्पित सैनिक के रूप में सदैव देश के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव से जनसेवा करना सिखाया है।”
श्री गंगानगर, राजस्थान में आयोजित 'सैनिक सम्मान समारोह' में प्रतिभाग किया। इस दौरान शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। सैनिकों की वीरता एवं उनके परिजनों के संघर्ष को मैंने नजदीक से देखा है, पूज्य पिताजी ने एक समर्पित सैनिक के रूप में सदैव देश के प्रति… pic.twitter.com/fcS531RtWt
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 11, 2023
सीएम धामी ने कहा, “राजस्थान की मरुभूमि को वीर-प्रसविनी कहा जाता है। यहां के वीर जवानों ने सदैव ही रणभूमि में अद्वितीय शौर्य एवं अद्भुत साहस का परिचय दिया है। मातृभूमि की रक्षा हेतु यहाँ के रणबांकुरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे कर इस पवित्र भूमि का गौरव बढ़ाया है। वीरों की इस भूमि को मेरा शत्-शत् नमन !”
उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर सैनिकों का सम्मान किया। आज प्रत्येक क्षेत्र में भारतीय सेना पहले से अधिक सशक्त हुई है। हमारी सेना विभिन्न आधुनिक हथियारों एवं उपकरणों के साथ विश्व की सबसे सशक्त सेनाओं में से एक है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिक सम्मान समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने साठ साल से लंबित ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को पूरा कर पूर्व सैनिकों को राहत देने का कार्य किया। इसके साथ ही देश के लिए बलिदान देने वाले हमारे रण बांकुरो की याद में राजधानी दिल्ली में सबसे महत्वपूर्ण स्थान पर सैन्य धाम बना कर सम्मान दिया। ऐसा ही एक सैन्य धाम हम देहरादून में बना रहे है।
सीएम धामी ने कहा, कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूत हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सेना ना केवल पहले से कहीं अधिक सक्षम और सशक्त हुई है, बल्कि उसकी यश और कीर्ति पताका चारों ओर फहरा रही है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज भारत एक शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बन चुका है।
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘आज सम्पूर्ण विश्व भारत की शक्ति एवं सामर्थ्य से परिचित हुआ है, जिसका परिणाम है, कि आज कोई भी दुश्मन हमें आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता। आज देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों को दुश्मन की गोली का जवाब देने के लिए सरकार से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ती।”