मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (8 जुलाई 2022) को हरिद्वार स्थित सीसीआर बिल्डिंग में कांवड़ यात्रा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा, कांविड़यों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत-सत्कार किया जाएगा। कोरोना आपदाकाल के दो वर्ष बाद 14 जुलाई से आरंभ होने वाली कांवड़ यात्रा में इस बार चार करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों के आने की संभावना जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सीसीआर भवन के सभागार में कांवड़ तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से कांवड़ तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा, कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कावड़ यात्रा तैयारियां पूरी कराये। उन्होंने कहा, कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम धामी ने कहा, कि कांविड़यों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
आज हरिद्वार स्थित CCR बिल्डिंग में कांवड़ यात्रा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कांवड़ यात्रा में आने वाले सभी शिव भक्तों की सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/ivxiloQSg3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2022
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि इस वर्ष चार करोड़ से अधिक कांवड़ियों के आने की संभावना जताई जा रही है। यात्रियों के शुरुआती समूहों का हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। उनके स्वागत और कावड़ यात्रा सुविधा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कहा, कि कावड़ यात्रा देवभूमि उत्तराखंड के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आनंद वर्द्धन, डीपीजी अशोक कुमार, विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, संजय गुप्ता, डा. जयपाल सिंह चौहान समेत कई अन्य अधिकारी और नेता उपस्थित रहे।