मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (25 सितम्बर 2022) को खटीमा और नानकमत्ता के दौरे से लौटने के बाद देहरादून के जीटीसी हेलीपेड पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, कि ऐसे मुश्किल समय में भी अंकिता के पिताजी लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहे है, इसके लिए मैं भी उन्हें सैल्यूट करता हूँ, जिनकी बेटी के साथ इतना बड़ा जघन्य अपराध हुआ है। सीएम धामी ने कहा, कि अंकिता हत्याकांड में सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कारवाई होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड पर कहा, कि उत्तराखंड में इस तरह की घटना को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसआइटी मामले की जांच कर रही हैं, जांच में कोई भी बिंदु छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम धामी ने कहा, कि इस मामले में कार्रवाई तय समय से हो रही है। कहीं भी किसी प्रकार की ढील या कोताही नहीं बरती जा रही है। एसआइटी मामले की जांच कर रही है। जो भी संलिप्त है, उसे सामने लाया जाएगा। उन्होंने कहा, कि मामले में जनता का रोष स्वाभाविक है।
Ankita Bhandari murder case | SIT is probing the case from very angle, and evidence related to case has been safeguarded. I assure that there's no attempt to erase the evidence. We'll try to expedite the case in a fast-track court. We won't spare culprits: Uttarakhand CM PS Dhami pic.twitter.com/FEF847LFT1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के नागरिकों को फिर विश्वास दिलाया, कि सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कि जांच में यदि अन्य किसी का भी नाम सामने आता है, तो ऐसे सभी को गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी। सीएम धामी ने कहा, कि इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, कि इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ सरकार सहित पूरे प्रदेशवासी खड़े है। राज्य सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।