
15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेजे गए सीएम केजरीवाल, (चित्र साभार: @newsindia24x7)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को ईडी की हिरासत समाप्त होने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ईडी द्वारा आगे कस्टडी नहीं मांगे जाने पर कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फैसला लिया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया, कि पूछताछ में सीएम केजरीवाल ने अपने दो मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की ज्यूडिशल कस्टडी के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। ईडी सोमवार (1 अप्रैल 2024) को सीएम केजरीवाल को लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने बताया, कि पहली बार इस मामले में सीएम केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों का नाम लिए है।
ईडी ने अदालत को बताया, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान अपने दो मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम लिया था। केजरीवाल ने ईडी द्वारा की गई पूछताछ में कहा, कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। गौरतलब है, कि इस सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल, मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज कोर्ट में ही उपस्थित थे।
Singhvi: Vijay Nair used to report to other ministers, Atishi and Saurabh Bharadwaj.#SupremeCourt #ManishSisodia
— Live Law (@LiveLawIndia) October 5, 2023
बता दें, कि विजय नायर कुछ वर्षो तक आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन प्रभारी रहे हैं। इसके साथ वो मनोरंजन जगत में भी जानी मानी शख्सियत है। ये विजय नायर उन लोगों में है, जिनकी शराब घोटाले में सबसे पहले गिरफ्तारी हुई थी। सीबीआई ने विजय नायर को मनीष सिसोदिया का ‘करीबी’ बताया था।
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, मनीष सिसोदिया के सहयोगी अर्जुन पांडे ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से दो से चार करोड़ रुपये लिए थे। ये रकम विजय नायर की ओर से अर्जुन पांडे ने ली थी। बाद में नायर ने ये धनराशि कथित रूप से शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए सरकारी अफसरों को दी थी।