मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (25 अगस्त 2022) को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा, कि पुलिस की जांच में और तेजी लाई जाए और दोषियों को चिन्हित कर जल्द उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जिन परीक्षाओं के जरिये दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है, उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले के दोषियों की संपत्ति जब्त करने और गैंगस्टर एक्ट के साथ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) में कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
Police investigation of Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission paper leak case should be expedited. Action to be taken against all accused in Gangster Act & PMLA by identifying culprits, arresting them, confiscating their illegal properties: Uttarakhand CM PS Dhami pic.twitter.com/w9Yk53U0pC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि जिन परीक्षाओं में धांधली के सबूत मिले है, उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए और जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से चल रही है, उन्हें वक्त पर संपन्न कराया जाए। इसके साथ ही सीएम धामी ने नये सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, कि यूकेएसएसएससी का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए जल्द नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।
सीएम धामी ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई खामियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाने पर जोर दिया। इसके अलावा सभी विभागों में व्याप्त रिक्तियों को स्वच्छ और पारदर्शी माध्यम से जल्द भरने के लिए सरकार की मंशा सीएम धामी ने बैठक के दौरान स्पष्ट की है। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार और सचिव, मुख्यमंत्री शैलेश बगौली उपस्थित रहे।