कॉमेडियन सुनील पाल सकुशल घर वापस लौट चुके है। बीते बुधवार 4 दिसंबर को सुनील पाल ने एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, कि जिस शो में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बाद में पता चला, कि फेक शो के बहाने अपहरणकर्ताओं ने कॉमेडियन को बुलाया और जब वो कार से वेन्यू पर जाने लगे तो उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठा दिया गया और उनकी आँखों को पट्टी से बाँध दिया गया।
कॉमेडी शोज से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके सुनील पाल का कहना है, कि उनके पास एक कॉल आया। फोन करने वाले ने उन्हें हरिद्वार में एक इवेंट के लिए दिल्ली बुलाया। इसके लिए बाकायदा एडवांस भुगतान भी किया गया और बताया गया, कि बाकी रकम दिल्ली पहुंचने पर दी जाएगी।
घटना 2 दिसंबर की बताई जा रही है। अपहरणकर्ताओं ने कॉमेडियन का फ्लाइट टिकट भी बुक कराया। शो में हिस्सा लेने के लिए सुनील पाल दिल्ली पहुंचे। जहां उनका अपहरण कर लिया गया। इसके बाद फिरौती के तौर पर उनसे लाखों रुपये की डिमांड की गई। कॉमेडियन का कहना है, कि जब उनकी आंखों से पट्टी हटाई है, तो सामने सात-आठ लोग खड़े थे। उन्होंने सुनील पाल को धमकी दी और फिरौती के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग की।
सुनील पाल ने आगे बताया, कि उन्होंने अपहरणकर्ताओं के 20 लाख रुपये मांगने पर कहा, कि वो इतनी बड़ी रकम का प्रबंध नहीं कर पाएंगे। इस पर अपहरणकर्ताओं ने पूछा, कि कितना दे सकते हो? तब कॉमेडियन ने 10 लाख रुपये दे पाने की बात कही। इस दौरान किडनैपर्स ने कॉमेडियन से एटीएम कार्ड भी मांगे, जिस पर उन्होंने कहा, कि वे ये सब नहीं रखते हैं। सुनील पाल ने कहा, कि उन्होंने दोस्तों से पैसे मंगवाए और साढ़े सात-आठ लाख रुपये का इंतजाम हो गया।
सुनील पाल का कहना है, कि पैसे मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने कहा, कि आपको छोड़ देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमने आपके आने की फ्लाइट कराई थी, अब जाने की भी कराएंगे।’ इसके बाद कॉमेडियन को 20 हजार रुपये देकर भेजा गया। इस तरह कॉमेडियन मुंबई वापस पहुंचे।
बता दें, कि कॉमेडियन सुनील पाल पिछले 24 घंटे से गायब थे और उनका फोन भी बंद आ रहा था। जिसके बाद उनकी पत्नी ने सैंटाक्रूज पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया, कि सुनील पाल शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और 3 दिसंबर को मुंबई लौटने की बात कही थी।
कॉमेडियन सुनील पाल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि वह किडनैप हो गए थे. सुनील की पत्नी ने गुमशुदगी मकई रिपोर्ट लिखवाई थी, सुनील पाल की पत्नी ने जानकारी दी कि कॉमेडियन किसी शो के सिलसिले में शहर से बाहर गए थे और 3 दिसंबर को ही घर लौटने वाले थे, लेकिन इस बीच उनका फोन बंद आने लगा… pic.twitter.com/eCmW7PU5ij
— Zee News (@ZeeNews) December 4, 2024
इसके बाद मुंबई पुलिस ने जानकारी दी, कि कॉमेडियन लापता नहीं थे। परिवार का उनसे संपर्क हो गया है। सुनील की पत्नी ने बताया, कि पुलिस ने कॉमेडियन का फोन नंबर ट्रेस किया था, जिससे उनकी लोकेशन पता चली। वह किसी जाल में फंसे थे, अब 4 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वो बताएंगे उनके साथ क्या हुआ। अब कॉमेडियन ने बताया है, कि वो किडनैप हो गए थे।