सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अलग तेवर में नजर आए। हाल ही में दिल्ली दौरे से लौटे सीएम धामी ने काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समान नागरिक संहिता (Common Civil Code), शिक्षा, पर्यटन, समेत देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा का विजन प्रस्तुत किया। सीएम धामी ने स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ बताया, कि उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य में कैसे विकसित करना है, सरकारी कामकाज में सहजीकरण एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने जैसे अहम मुद्दों का समाधान निकालने के लिए वह बेहद गंभीर है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता (Common Civil Code) को लागू करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा, कि सरकार गठन के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में चुनाव के दौरान किये वादे को निभाने के लिए इस कानून को लागू करने का निर्णय लिया गया था। कानून का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी गठित की गई है। सीएम धामी ने कहा, कि कमेटी में सामजिक और न्याय विधि के विशेषज्ञ सदस्य होंगे, एवं इस ड्राफ्ट को विधि विभाग द्वारा जांचा जायेगा। सीएम धामी ने कहा, कि मेरा अन्य राज्यों से भी आग्रह है, कि वे भी इस कानून को अपने राज्यों में लागू करें। इस कानून से राष्ट्र और राज्य के साथ समाज का भी भला होगा।
सीएम धामी ने शिक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा, कि जनपद के 256 प्राथमिक विद्यालयों का रूपांतरण किया जाएगा। सीएम धामी ने ट्विटर संदेश में लिखा, कि आज काशीपुर में बहल पेपर मिल्स लिमिटेड द्वारा सी.एस.आर. के माध्यम से काशीपुर में विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किए गए आधुनिकीकरण/नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। आने वाले समय में ये विद्यालय संपूर्ण उत्तराखंड में मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित होंगे।
आज काशीपुर में बहल पेपर मिल्स लिमिटेड द्वारा सी.एस.आर. के माध्यम से काशीपुर में विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किए गए आधुनिकीकरण/नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। आने वाले समय में ये विद्यालय संपूर्ण उत्तराखंड में मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित होंगे। pic.twitter.com/Z8oymyoIoB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 18, 2022