नेपाल के मशहूर नाइट क्लब में पार्टी करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों के निशाने आए पर आये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के समर्थन में उनकी पार्टी उतर गई है। भाजपा के तीखे सवालों से परेशान कांग्रेस ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर सवाल दाग दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है, कि प्रधानमंत्री मोदी के विमान में स्वीमिंग पूल है, और जिसमें वे नहाते हुए विदेश जाते है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कि भाजपा संगठन राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरती है, इसीलिए उन पर लगातार हमले करती रहती है। अधीर रंजन चौधरी ने दावा करते हुए कहा, पीएम मोदी ने 13000 करोड़ रुपए के दो विमान खरीदे है, जिसमें स्विमिंग पूल भी है, जिसमें पीएम मोदी नहाते-नहाते कभी बर्लिन जाते है, कभी डेनमार्क तो कभी फ्रांस जाते है,और फिर विदेशो में भाषण देकर वापस देश लौट आते है।
‘There is a swimming pool in Modi’s airplane’: Adhir Ranjan Chowdhury makes bizarre claim to defend Rahul Gandhihttps://t.co/OK4ZmN1rfd
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 4, 2022
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, कि राहुल गांधी नेपाल में अपनी महिला दोस्त की शादी में गए थे और इसके लिए उन्होंने अपनी खुद की जेब से पैसे खर्च किये थे। कांग्रेस नेता चौधरी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का बचाव करते हुए कहा, कि नेपाल कोई दूसरा देश नहीं है, जहाँ जाने पर पाबंदी हो। बल्कि वह पड़ोसी देश है। भाजपा ने जिस तरह इस मुद्दे में राहुल गांधी पर निशाना साधा है, वह दर्शाता है, कि भाजपा राहुल गांधी से कितना डरती है।
जानकारी के लिए बता दें, कुछ दिन पहले नेपाल के मीडिया संस्थान ‘द काठमांडू पोस्ट’ ने दावा था, कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी महिला मित्र सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल आये हुए है। इस दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे नाइटक्लब में एक महिला के साथ नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का दावा है, कि यह महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqi) है।