कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते मिडिया में सुर्खिया बटोरते है। एक बार फिर से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। दिग्विजय सिंह का सोशल मिडिया में वायरल हो रहे क्लबहाउस वार्ता के एक सनसनीखेज ऑडियो में कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह यह कहते सुने जा रहे हैं, कि वर्तामंन में बीजेपी का केंद्र में खतरनाक शासन है,और अगर कोंग्रस केंद्र की सत्ता में वापस आयी तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर पुनर्विचार करेगी। दावा किया जा रहा है कि इस बातचीत में एक पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद था।
@digvijaya_28 telling Pakistani that Congress would reconsider decision of revoking Article 370 once they are in power. #Part2 #ClubHouse pic.twitter.com/7VMT7vL0up
— ClubHouse Leaks (created today) (@LeaksClubhouse) June 11, 2021
लेखिका शेफाली वैद्य द्वारा ट्विवटर पर शनिवार को एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में ‘क्लबहाउस’ में मौजूद लोगो की बाते सुनी जा सकती है। इस कथित क्लबहाउस बातचीत के दौरान एक पाकिस्तानी व्यक्ति द्वारा यह विषय उठाया गया, कि अगर भविष्य में मोदी सरकार की चुनावो में पराजय होती है। तो क्या कांग्रेस द्वारा कश्मीर से हटाए गए धारा 370 के सम्बन्ध में कुछ निर्णय लिया जाएगा ? इस पर दिग्विजय सिंह को कहते सुना जा सकता है , इसी वजह से जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाना एवं क्षेत्र का प्रदेश का दर्जा वापस लेकर उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाना एक खराब फैसला था और कांग्रेस पार्टी भविष्य में अवश्य ही इस निर्णय पर पुनर्विचार करेगी”
भाजपा नेता अमित मालवीय द्वारा क्लबहाउस बातचीत का एक भाग ट्विवटर साझा करते हुए लिखा, कि ‘क्लब हाउस चैट में राहुल गांधी के वरिष्ठ सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कह रहे है, कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है तो वे धारा 370 को निरस्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे. सच में ? यही तो पाकिस्तान चाहता है।
In a Club House chat, Rahul Gandhi’s top aide Digvijaya Singh tells a Pakistani journalist that if Congress comes to power they will reconsider the decision of abrogating Article 370…
Really? यही तो पाकिस्तान चाहता है… pic.twitter.com/x08yDH8JqF
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 12, 2021