राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल और महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या के बाद विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने हिंदुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल संगठनो के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत अन्य कई राज्यों में इस्लामी कट्टरपंथियों के विरुद्ध हिंदू समाज को सहायता पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल संगठनो ने कहा, कि जिहादी ताकतों से किसी प्रकार का खतरा होने पर पीड़ित हिंदू इन हेल्पलाइन नंबर या संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय कार्यकर्त्ताओं से संपर्क कर सकते है।
Vishwa Hindu Parishad publishes Bajrang Dal helpline numbers to help Hindus under threats by Islamist jihadishttps://t.co/xicYZFOh9E
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 8, 2022
गुजरात विश्व हिंदू परिषद के महासचिव अशोक रावल ने कहा, “असामाजिक तत्वों और देशद्रोही द्वारा आजकल हिंदुओं को धमकी दी जा रही है। हाल ही हमने देखा है, कि कैसे मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं को सिर काटने की धमकी दी जा रही है। हिंदु भयभीत है। उन्होंने कहा, कि “मैं सभी हिंदुओं को जानकारी देना चाहता हूँ, कि हम उनके साथ हैं। हम 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर शुरू कर रहे है। कोई भी हिंदू समस्या में है, तो वे हमें फोन करें।
"जिहादियों की धमकी से पीड़ित हिंदुओं के लिए बजरंग दल ने जारी किए नंबर"
आये दिन 'सिर तन से जुदा करने वाली' धमकियों को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने खोला मोर्चा। pic.twitter.com/b6iXJZiBBR
— Panchjanya (@epanchjanya) July 8, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल संगठनो ने दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, लद्दाख, ओडिशा समेत अन्य प्रदेशों में हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काशी प्रांत के 18 जनपदों के लिए भी हेल्पलाइन शुरू की है। विहिप के प्रवक्ता ने कहा, “हम हिंदू समाज के साथ है, और इसके लिए हमने काशी प्रांत के 18 जनपदों में एक हेल्पलाइन नंबर (9198942004) जारी किया है, ताकि यदि वे पुलिस और प्रशासन के पास खतरे की आशंका के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहते है, तो उनकी सहायता की जा सके।”