अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में चुनावी माहौल तैयार होने लगा है। नेताओं की जनसभाओं का दौर भी शुरू हो चुका है। पार्टियां करीब-करीब अपना एजेंडा तय कर चुकी है और नेताओं के विवादित बोल भी शुरू हो गए हैं। इस बार शुरुआत कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की है। उन्होंने हरियाणा के कैथल में बीजेपी समर्थकों को राक्षस बता दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के समर्थकों और भाजपा को वोट देने वालों को लेकर विवादित टिप्पणी की है। सुरजेवाला ने बीते रविवार को कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के समर्थकों को राक्षस प्रवृत्ति का बता दिया। उन्होंने कहा, मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूँ।” सुरजेवाला के विवादित बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी नेताओं ने रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा है।
#WATCH जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं… : कैथल में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा
(13.08.2023) pic.twitter.com/eotlPvPlUU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा, कि “शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ। जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है। मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमानजनक है।”
शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला जी की मति (बुद्धि ) हर ली है- जा को मैं दारूण दुख देऊ – ताकि मति पहले हर लेऊ – जनता जनार्दन, ईश्वर का विराट रूप है , मतदाता ईश्वर को, राक्षस प्रवृत्ति का कहना – “घोर अपमान जनक है- शब्द है, भारत व हरियाणा के महान मतदाता के लिये” . संगत का असर सब पर… pic.twitter.com/mEdXAzt0a7
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) August 13, 2023
सुरजेवाला के विवादित बयान का वीडियो साझा करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा है, “बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं- भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है।”
बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी।
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं – “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”… pic.twitter.com/GZvKVOcVa5
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 14, 2023
वहीं अब बयान पर हंगामा मचने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर के माध्यम से अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, कि ये लोग शब्दों को पकड़कर मुद्दों की हत्या करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कि मेरे नजरिये में हिंसा और अन्याय राक्षस प्रवृत्ति का कार्य है। भाजपा के पौने नौ साल के कुशासन में देश का सबसे शांत प्रदेश हरियाणा तीन बार हिंसा का तांडव देख चुका है।