मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की अभिनेत्री लैला खान हत्याकांड मामले में कोर्ट ने उनके सौतेले अब्बा परवेज टाक को दोषी ठहराया है। बीते गुरुवार (9 मई, 2024) को मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए लैला खान समेत परिवार के अन्य पांच सदस्यों के कत्ल के आरोप में परवेज टाक को दोषी पाया है। है। आरोपित को 14 मई को सजा सुनाई जाएगी। बता दें, कि यह फैसला अभिनेत्री और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या के 13 साल बाद आया है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सौतेली औलाद की हत्या का आरोपित परवेज टाक लैला खान की अम्मी शेलीना का तीसरा शौहर था। आरोपित परवेज टाक को शेलीना का अपने दूसरे नंबर के शौहर आसिफ शेख के साथ मेल-जोल पसंद नहीं था और इसको लेकर हुए झगड़े के दौरान उसने लोहे की रॉड से अपनी बीवी के सिर पर जानलेवा किया। दरअसल शेलीना खान पूर्व शौहर आसिफ शेख को अपनी प्रॉपर्टी का केयरटेकर बनाने की योजना बना रही थी।
शेलीना पर हमले के दौरान उसको बचाने आये बेटे इमरान, बेटी अजमीना और भतीजी आफरीन को भी परवेज टाक ने एक-एक कर लोहे की रॉड से मारा और चाकू से भी कई वार किये। इस हत्याकांड के दौरान लैला खान और इमरान की जुड़वाँ बहन जारा मुंबई के मीरा रोड में एक जमीन से जुड़े सौदे में व्यस्त थे। परवेज टाक को ये जानकारी भी थी, अभिनेत्री के पास कुछ कीमती ज्वेलरी और 2 करोड़ रुपए है, जिन्हें लेकर वो फार्महाउस पर आएँगे।
ऐसे में आरोपित परवेज अपने एक और साथी शाकिर के साथ मीरा रोड पर उन्हें लेने के लिए पहुँचा। इस दौरान रास्ते में ही घोड़बंदर रोड पर कार रोककर उसने उन दोनों की भी हत्या कर दी। हत्या के वक्त लैला खान की उम्र सिर्फ 31 वर्ष थी और उसकी अम्मी 51 साल जबकि बड़ी बहन 32 साल की थी।
इमरान और ज़ारा दोनों जुड़वाँ 25 साल के थे। ओशिवारा पुलिस थाने में लैला खान के अब्बा और शेलीना के पहले शौहर नादिर पटेल ने अपने परिवार के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने परवेज टाक और आसिफ शेख पर आरोप लगाए थे। बेंगलुरु से आसिफ शेख को पकड़ा भी गया लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया। मोबाइल डेटा के आधार पर इगतपुरी में परवेज टाक के लैला खान के साथ होने का पता चला, ऐसे में उसे गिरफ्तार किया गया।
इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद परवेज टाक कार से अपने गृह राज्य कश्मीर भाग गया था। 8 जुलाई, 2012 को जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे ठगी के एक मामले में पकड़ा, जिसके बाद उसने महाराष्ट्र में वारदात की बात उगल दी। इसके बाद 10 जुलाई, 2012 को फार्महाउस में खुदाई के बाद लाशें बरामद की गई। पूछताछ के दौरान परवेज टाक जांच एजेंसी को गुमराह करने के लिए लगातार बयान बदल रहा था। अभियोजन पक्ष ने उसके विरुद्ध 40 गवाहों को कोर्ट में पेश किया था।
Mumbai Sessions court convicts Parvez Tak in actress Laila Khan and her family members's murder case of 2011. Court has held Parvez Tak, the father of Laila Khan, guilty of murdering Khan, her mother and siblings – a total of 6 people in February 2011. Parvez Tak was arrested in…
— ANI (@ANI) May 10, 2024
बता दें, लैला खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में कन्नड फिल्म ‘मेकअप’ से की थी। हालांकि, उन्हें 2008 में राजेश खन्ना की फिल्म ‘वफा : ए डेडली लव स्टोरी’ से पहचान मिली। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के सुपर फ्लॉप होने बावजूद लैला अपने बोल्ड सीन के चलते सुर्खियों में आ गई थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना और लैला खान के बीच फिल्माए गए कई बोल्ड दृश्य के बाद लैला को सी ग्रेड फिल्मों में काम मिलने लगा था।