देश में 5 जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला की याचिका को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ‘दोषपूर्ण’ और मीडिया पब्लिसिटी हासिल करने का माध्यम बताया। न्यायामूर्ति जे आर मिधा की पीठ द्वारा जूही चावला के सरकार के सामने प्रतिवेदन करने के बजाये सीधे न्यायलय में 5जी नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने पर भी उनके ऊपर सवाल उठाया।
@iam_juhi @SAMsHowitzer
Good that you got a good tight slap from High Court for filing frivolous petition against National Interest on opposing 5G…atleast learn something abt this technologyhttps://t.co/2k21xnXB28— Shailesh Kanojia (@skanojia22) June 2, 2021
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कहा गया, कि वादी जूही चावला एवं दो अन्य लोगों को सवर्प्रथम अपने अधिकारों के लिए भारत सरकार के समक्ष उठाये जाने की जरुरत थी और सरकार के अस्वीकार करने की दशा में ही उन्हें न्यायलय का दरवाजा खटखटाना चाहिए था। सुनवाई के दौरान न्यायलय द्वारा 5 जी नेटवर्क के सम्बन्ध में याचिकाकर्ता जूही चावला की जानकारी के बारे में पूछा और इस प्रकार के झूठे वाद दायर करने के मामले में चेतावनी देते हुए कार्यवाही करने की बात कही।
जानकारी के लिए बता दे, अभिनेत्री जूही चावला ने देश में 5जी नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में कहा, कि अगर देश में 5जी नेटवर्क दूरसंचार उद्योग की परियोजना पूरी होती हैं, तो इस धरती पर मनुष्य, जीव जंतु ,पशु पक्षी, एवं वनस्पति इसके प्रभाव में आकर नष्ट हो जायेगे।
प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों के पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा , कि 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी प्रारम्भ से ही सरकार की नीति है और एक नीति होने कारण इसे गलत कार्य कहना उचित नहीं हो सकता। वही दूरसंचार विभाग की ओर पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अधिवक्ता अमित महाजन ने कहा, कि 5जी नीति स्पष्ट रूप से कानून में निषिद्ध नहीं और याचिकाकर्ता को यह बताना चहिये कि यह तकनीक किस प्रकार गलत है।
ऑनलाइन माध्यम के जरिये हो रही सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने वादी जूही चावला की फिल्मों के गाने गाना शुरू कर दिया। व्यक्ति सुनवाई के दौरान जूही चावला की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का गाना ‘घूंघट की आड़ से दिलबर का ‘ गुनगुना रहा था। इस कारण से सुनवाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी। उसे सुनवाई से बाहर किये जाने के बाद भी वह बार बार सुनवाई में आकर गाना गता रहा। गाना गाने वाला व्यक्ति तीन बार अलग अलग नाम से सुनवाई में शामिल होता रहा। अंत में न्यायलय द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए ताकि उक्त व्यक्ति पर न्यायलय की अवमानना की कार्यवाही की जा सके।
Strange situation has arisen in Delhi High Court today when suddenly a fan of Juhi Chawla started singing the song "Mere Bannon Ki Aayegi Baaraat" during the hearing in 5G case.#JuhiChawla pic.twitter.com/DickNigzTs
— Happy Sehrawat (@happysehrawat9) June 2, 2021