धरतीलोक पर माता को भगवान के बराबर का स्थान दिया गया है। सम्पूर्ण जगत में अपने शिशुओं से यदि कोई निश्छल प्रेम करता है, तो वह इस धरती में ‘मां’ है। लेकिन ब्रिटेन से एक कलयुगी बेटे का एक ऐसा हैवानियत वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुत्र ने जन्म देने वाली माता को बेहद क्रूर तरीके से मार डाला।
ज़ी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब ब्रिटेन की पुलिस ने अपनी माँ के कत्ल के आरोपी बेटे को इस जघन्य हत्या के पीछे की वजह पूछी, तो उस कातिल ने इसका कारण ‘गॉड का आदेश’ बताया। Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, 41 वर्षीय अर्नेस्ट ग्रुस्जा ने कैम्ब्रिजशायर के सेंट इवेस स्थित घर में अपनी 59 वर्षीय मां विस्लावा मिर्जजेस्का की बेरहमी से कत्ल कर उसके शरीर को 11 टुकड़ों में काट दिया।
बेरहम कातिल अर्नेस्ट ग्रुस्जा ने अपनी मां का कत्ल करने के बाद उसके शरीर के कुछ टुकड़े – टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में और कुछ टुकड़ों को अलमारी में रख दिया। दरिंदगी की हद पार करते हुए उसने अपनी माँ के सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसने शरीर के सभी टुकड़ों को क्लिंगफिल्म में लपेट कर अलमारी और एक फ्रिज में रखा। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कातिल बेटे ने अपनी मां के शरीर के टुकड़ो को पुलिस को दिखया, जिसे देख पुलिस भी दंग रह गयी।
कातिल बेटे ने पुलिस को हत्या की वजह उसकी मां के भीतर शैतान की आत्मा होना बताया। और उसने कहा, कि गॉड ने उसे ऐसा करने का आदेश दिया था। पुलिस ने जब उसे अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया उसने जज के सामने कहा, कि यदि वह अपनी मृतक मां के शरीर के टुकड़ो पर पवित्र जल और खून का छिड़काव करेगा, तो वह एक बार फिर से जिन्दा हो जाएगी।
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कत्ल के आरोपी के स्वभाव को जानने के लिए कई गवाहों को सुना। सुनवाई के दौरान कातिल के परिचितों ने कहा, कि पूर्व में आरोपी काफी शांत प्रकृति का था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। हालाँकि उसकी मानसिक स्थिति के मद्देनजर उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।