कोरोना संक्रमण के चलते एक वक्त जब इससे बचने का कोई उपाय दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा था। उस वक्त भारत ने दुनिया को राह दिखाई और सभी मदद मांगने वालो राष्ट्रों को उदार ह्रदय से सहायता प्रदान की। भारत की उदारता और सहायता की पूरी दुनिया के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
इसी क्रम में भारत राष्ट्र द्वारा दक्षिण अफ्रीका को भेजी गयी कोरोना वैक्सीन पर, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि भारत की उदारता एवं नेकदिली नित नए दिवस बढ़ रही है।
इंग्लॅण्ड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के धन्यवाद सन्देश के उत्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संदेश में कहा,कि भारत सम्पूर्ण विश्व को अपना परिवार मानता है। और कोरोना संक्रमण के प्रति इस जंग में भारत सदैव अपने कर्तव्यों का पालन मजबूती से करेगा। प्रधानमंत्री द्वारा केविन पीटरसन को भारत के प्रति उनका आदर देख ख़ुशी जाहिर की।