
(फोटो साभार: X/@meerutpolice
मेरठ से एक हैरान करने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद लाश को 15 टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में डाल दिया और उसे सीमेंट से सील कर दिया। बेहद जघन्य तरीके से की गई हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और बेटी के साथ रहते थे। सौरभ और मुस्कान ने 2016 में लव मैरिज की थी। मुस्कान के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी। प्रेम विवाह और जॉब छोड़ने की वजह से सौरभ का अपने परिजनों से विवाद चल रहा था। बात इतनी बिगड़ गई थी, कि सौरभ और मुस्कान परिवार से अलग होकर किराए के घर में रह रहे थे।
2019 में बेटी के जन्म के बाद मुस्कान के सौरभ के ही एक दोस्त साहिल से नाजायज संबंध बन गए। इस धोखे का जब सौरभ को पता चला, तो दंपति के बीच विवाद इतना बढ़ गया, कि बात तलाक तक पहुंच गई, लेकिन बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सौरभ ने हालात से समझौता कर लिया और दोबारा जॉब करने के लिए 2023 में विदेश चला गया।
फरवरी के अंतिम सप्ताह सौरभ अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए भारत वापिस लौटा था। इस बीच मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बना डाली। आरोप है, कि दोनों ने मौका देखकर 4 मार्च को खौफनाक तरीके से सौरभ की हत्या को अंजाम दे डाला। हत्या करने के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े किए।
लंदन से लौटे सौरभ के बारे में जब आसपास के लोगों और परिवारवालों ने पूछा, तो मुस्कान ने लोगों को यह कहकर गुमराह करना शुरू कर दिया, कि उसका पति हिल स्टेशन घूमने गया है। उनकी ये कहानी सही साबित हो जाए, इसके लिए मुस्कान और साहिल, मृतक सौरभ का फोन लेकर हिमाचल प्रदेश भी गए और सौरभ के फोन से लोगों के रिप्लाई देती रही, जिससे लोगों को शक न हो।
Meet Muskan Rastogi from Meerut in UP who along with her Lover Sahil murdered her NRI Husband Saurabh Rajput posted in Merchant Navy in London by chopping his body into 15 pieces.
Muskaan mixed sleeping pills in Saurabh's food on March 4. Once he was asleep, she murdered him… pic.twitter.com/Jj4fc2ElaP— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) March 19, 2025
शिमला-मनाली घूमने के दौरान दोनों के पास पैसे खत्म हो गए। सौरभ के खाते में लगभग छह लाख रुपये थे, जिसे मुस्कान और साहिल ने निकालने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए। पैसों के लिए उसने मां से पूछा. तब मां ने कहा- तुम तो सौरभ के साथ हो, तुम्हें पैसों की क्या जरूरत। इसके बाद मुस्कान ने मां को सबकुछ बता दिया, कि उसने सौरभ की हत्या कर दी है।
इस दौरान सौरभ का भाई राहुल भी उसे फोन करता रहा, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। जब राहुल अपने भाई सौरभ के घर पहुंचा, तब उसने भाभी को गैर मर्द के साथ देखा और घर से बदबू भी आ रही थी। इसके बाद मामला खुलते देर न लगी और फिर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में ज्ञात हुआ, कि आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति को नींद की गोली दी थी। इसके बाद उन्होंने चाकू से उसकी हत्या कर दी।
वहीं 14 दिन में सौरभ का शव सीमेंट से भरे ड्रम में इस कदर सील हो चुका था कि उसे बरामद करने में पुलिस को काफी मशक्क्त का सामना करना पड़ा। पहले तो पुलिस ने सीमेंट को तोड़ने की कोशिशें की, मगर जब बात नहीं बनी तो ड्रम को गाड़ी में लाद कर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा, जहां सीमेंट को काटकर ड्रम खोला गया और सौरभ की लाश के टुकड़ों को बरामद किया गया।