चार बार की IPL चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना सकी। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों में 77 रन की शानदार नाबाद पारी खेली, हालांकि, मुकाबले में तीन विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद सनराइजर्स की टीम के लिए सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (34) ने बनाए। हैरी ब्रूक (18) और शर्मा ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े जबकि राहुल त्रिपाठी ने (21) रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए मध्य क्रम में कोई बल्लेबाज रनगति बढ़ाने में असफल रहे।
3⃣ crucial wickets and just 22 runs with the ball 🙌🏻@imjadeja receives the Player of the Match award in @ChennaiIPL's 7-wicket win over #SRH 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/QtdnmgTQ5q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 57 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 87 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। जबकि गायकवाड़ ने 30 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। इस सीजन चेन्नई की छह मैचों में यह चौथी जीत है। आठ अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। बता दें, चेन्नई और हैदराबाद दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले गए है, जिनमें से 14 मैच चेन्नई और पांच मैच हैदराबाद की टीम ने जीते है।