उत्तराखंड में बीते गुरूवार को अचानक हुए साइबर हमले के कारण सीएम हेल्पलाइन समेत नब्बे फीसदी सरकारी वेबसाइट बंद हो गईं। साइबर अटैक से सूबे का पूरा आईटी सिस्टम पूरी तरह लड़खड़ा गया। बताया जा रहा है, हमला इतना घातक था, कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया और देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चली गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड में बीते गुरुवार की सुबह एक बड़े साइबर अटैक के कारण सरकारी कामकाज गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। साइबर हमले के चलते राज्य की सबसे अहम सरकारी वेबसाइटें और सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गईं, जिनमें सीएम हेल्पलाइन, भूमि रजिस्ट्री, और ई-ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म शामिल है। सरकारी दफ्तरों में दिनभर कामकाज ठप रहा, जिससे सचिवालय समेत राज्यभर में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हुआ।
देहरादून: उत्तराखंड सरकार पर साइबर हमला? एक बड़े साइबर अटैक ने उत्तराखंड सरकार की 186 वेबसाइट्स पर हमला बोला है, जिसकी वजह से सरकार की ऑनलाइन मशीनरी का काम ठप पड़ गया है। देखिये अंकित शर्मा की रिपोर्ट#ReporterDiary @ankitsharmauk pic.twitter.com/VCDPRKsS8Q
— AajTak (@aajtak) October 4, 2024
उत्तराखंड आईटी केयरटेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी की निदेशक निकिता खंडेलवाल ने बताया, “हम एक-एक करके वेबसाइटों को स्कैन कर रहे है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने फिलहाल ऑनलाइन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है। शुक्रवार शाम तक यह चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा, कि साइबर अटैक कैसे हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी। खबर लिखे जाने तक स्टेट डाटा सेंटर से जुड़ी सभी वेबसाइट्स पूरी तरह से बंद थी। सचिव आईटी नितेश झा ने बताया, कि विशेषज्ञों की टीम हमले से प्रभावित सेवाओं को पुनः सुचारू रूप से चलाने के प्रयास कर रही है।
सचिव आईटी ने जानकारी दी है, कि यूके स्वान को अस्थायी रूप से चालू किया जा चुका है, और जल्द ही बाकी सेवाओं को भी बहाल करने के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही इस साइबर हमले के कारणों की भी गहनता से जाँच-पड़ताल की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।