पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी के ऊपर दुर्व्यवहार का बड़ा आरोप लगाया है। दानिश कनेरिया ने कहा, कि शाहिद अफरीदी ये नहीं चाहते थे, कि मैं पाकिस्तान की टीम में रहूं, शाहिद अफरीदी एक झूठा इंसान है, हालांकि, मेरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर ही रहा, और मैं उनकी सभी बातों को नजरअंदाज कर देता था। उल्लेखनीय है, कि पिछले साल शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के एक चैनल पर खुलासा किया था, कि दानिश कनेरिया के हिंदू होने के कारण पाकिस्तान टीम ने उनके साथ नाइंसाफी की थी।
#DanishKaneria #ShahidAfridi Shahid Afridi Was a Liar, Characterless Person: Danish Kaneria. @DanishKaneria61 https://t.co/Z9p0PVTNA5
— CricketCountry (@cricket_country) April 28, 2022
दानिश कनेरिया ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा, कि शोएब अख्तर वो पहले इंसान थे, जिन्होंने सार्वजनिक तौर मेरी समस्या के बारे में बताया, कि एक हिंदू होने की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में मेरे साथ कैसा अपमानजनक व्यवहार किया गया था। हालांकि, बाद में कई शीर्ष अधिकारियों के दबाव डालने के बाद शाहिद अफरीदी ने दुर्व्यवहार करना कुछ हद तक बंद कर दिया था। हालाँकि शाहिद अफरीदी ने हमेशा मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की। हम पाकिस्तान टीम के लिए एक साथ खेलते थे, वह मुझे बेंच पर रखते थे और मुझे वनडे टूर्नामेंट खेलने नहीं देते थे।
The players didn’t like to talk to me just because I was a Hindu – Danish Kaneria
Danish Kaneria mistreated by Pakistan cricketers as he’s Hindu : Shoaib Akhtar !#WakeUp_UNHCR pic.twitter.com/UptWEWoBIA
— Dr. Niteen Kothavale (@drniteenk07) January 28, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दानिश कनेरिया ने कहा, कि शाहिद अफरीदी नहीं चाहते थे, कि मैं पाकिस्तान की टीम से बना रहूं। अफरीदी एक झूठा इंसान है, वह शाहिद अफरीदी ही थे, जो टीम के अन्य खिलाड़ियों के पास जाते थे और उन्हें मेरे खिलाफ भड़काते थे। जब मैं बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा था, तो शाहिद अफरीदी को मुझसे ईर्ष्या हो रही थी। दानिश कनेरिया ने कहा, मुझे गर्व है, कि मैं पाकिस्तान की टीम के लिए खेला और इसके लिए मैं पीसीबी का आभारी रहूँगा। दानिश ने कहा, यदि वह अफरीदी की कप्तानी में नहीं होते, तो वह 18 वनडे मैचों की तुलना में बहुत अधिक मैच खेल सकते थे।
उल्लेखनीय है , कि दानिश कनेरिया ने साल 2000 से 2010 के बीच तकरीबन 61 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान दानिश कनेरिया ने 34.79 की औसत से 261 विकेट हासिल किये थे। दानिश कनेरिया ने 18 वनडे मैचों में 45.53 की औसत से 15 विकेट लेकर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में अहम भूमिका निभाई। दानिश कनेरिया टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने,और वसीम अकरम (414), वकार यूनिस (373) और इमरान खान (362) के बाद दानिश कनेरिया (261) सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर बने हुए है।