उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक गैरसैंण में आयोजित किया जायेगा। शुक्रवार (2 अगस्त 2024) की शाम को शासन द्वारा इस संबंध आदेश जारी कर दिए गए है। आदेश के अनुसार, मानसून सत्र का आयोजन गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में किया जाएगा।
शासन द्वारा जारी हुए आदेश के अनुसार, उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 21 अगस्त (बुधवार) को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही इस दिन औपचारिक कार्य और अन्य विधायी कार्य होंगे। वहीं 22 अगस्त (गुरुवार) को विधायी कार्य और 23 अगस्त (शुक्रवार) को विधायी कार्य और असरकारी कार्य होंगे।
गैरसैंण में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 21 अगस्त से होगा शुरू #Monsoonsession #Gairsain @pushkardhami @MLAPremAggarwal @RituKhanduriBJP @INCUttarakhand @BJP4UK
खबर के लिए क्लिक करेंhttps://t.co/BZQvMrj1yy pic.twitter.com/yArEw7LE61— ETVBharat Uttarakhand (@ETVBharatUK) August 2, 2024
बता दें, कि विधानसभा मानसून सत्र की तिथियों को लेकर 18 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा की गई थी। हालांकि तब सत्र की तारीख और स्थान पर बात नहीं बन सकी थी। हालांकि शासन द्वारा जारी आदेश के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है, कि उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है, कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में प्रत्येक वर्ष बजट सत्र आयोजित किया जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने 2024-25 का बजट सत्र देहरादून में आयोजित किया था। इस पर विपक्ष ने भी प्रदेश सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा करने के आरोप लगाए थे। संभवतः इसी के दृष्टिगत अगस्त में होने वाले मानसून सत्र को गैरसैंण में कराने का फैसला लिया गया है।