राजधानी देहरादून में नए साल के जश्न और आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार पर थाना राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के दो शातिर विदेशी ड्रग पैडलरों को होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 33 ग्राम कोकिन बरामद हुई है। बरामद कोकीन की कीमत 23 लाख रुपए बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया, कि नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली, कि कोबरा गैंग के 2 मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बड़े इवेंट में कोकीन की सप्लाई करने जा रहे हैं।
SSP देहरादून की सटीक रणनीति से कोबरा गैंग की कमर तोड़ती दून पुलिस, 23 लाख रू0 कीमत की 33 ग्राम कोकिन के साथ कोबरा गैंग के 02 शातिर विदेशी पैडलर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, pic.twitter.com/5tfmBCgDqq
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 29, 2024
सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और कुठालगेट बैरियर निकट होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड से दो विदेशी नागरिक प्रिंसेली को 20 ग्राम कोकीन और उसके साथी माखोसेलीजवे को 13 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। दोनों तस्करों के खिलाफ थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने जानकारी दी, कि दोनों आरोपी कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। ये दोनों मूल रूप से तंजानिया और जिम्बाब्वे देश के नागरिक हैं। ये लोग अक्सर अपने मुल्क तंजानिया और जिम्बाब्वे से देहरादून आते-जाते रहते हैं। ये गैंग दिल्ली से कोकीन लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट और पैडलर को सप्लाई की जाती है।
उन्होंने बताया, कि नव वर्ष पर मसूरी में आयोजित होने वाली बड़ी पार्टी में कोकीन सप्लाई करने के लिए तस्कर कुछ दिन पहले कोकीन को दिल्ली से लाए थे। पर्यटकों को कोकीन सप्लाई करने के लिए मसूरी ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते दोनों तस्कर पकड़े गए।
गौरतलब है, कि नशा तस्करी में विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी लगातार हो रही है। इससे पहले भी कोबरा गैंग की दो विदेशी महिला तस्करों समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन तस्करों से 2.5 करोड़ रुपए की लगभग 200 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी।