
IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दापाश, (तस्वीर साभार: DehradunPolice)
देहरादून पुलिस ने राजपुर स्थित ब्रहामणवाला गांव के एक फ्लैट से आईपीएल मैचों मे ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दून पुलिस की गिरफ्त में आये सट्टेबाजों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और नौ लाख रुपये नकद बरामद हुए है। पुलिस को उनके खातों से 20 करोड़ रुपए से अधिक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के भी सबूत भी मिले है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कि राजपुर थाना पुलिस को क्षेत्र में आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीमों ने पुरकुल रोड ब्राह्मणवाला स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर नौ आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया।
SSP देहरादून की सटीक सूचना पर अर्न्तराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में राजपुर क्षेत्रान्तर्गत ब्रहामणवाला गांव मे स्थित एक फ्लैट से IPL मैचो मे ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 09 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,दुबई से संचालित हो रहा था ऑनलाइन सटटा गिरोह pic.twitter.com/JISkf8wZE3
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) May 2, 2024
एसएसपी द्वारा बताया गया, कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम का शख्स संचालित कर रहा था। वहीं देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन देख रहा था। आरोपित मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टे की साइट लेजर टाइगर तथा ऑल पैनल पर जाकर सट्टा खिलवा रहे थे। ऑनलाइन सट्टे की लिंक की आईडी व लिंक शुभम निवासी छत्तीसगढ़ उपलब्ध करवा रहा था।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिराज मेनन, सौरव, विवेक अधिकारी निवासी छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता निवासी मध्य प्रदेश, सोनू कुमार निवासी औरंगाबाद बिहार, मोनू निवासी अंबिकापुर जिला सरगवा छत्तीसगढ़, विकास कुमार निवासी थाना टिकरापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ और शत्रुघ्न कुमार निवासी सरैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार के तौर पर हुई है।