उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स व गोवा पुलिस ने संयुक्त अभियान के बाद गोवा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर ठग को देहरादून से गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस की सूचना पर एसटीएफ ने इस आरोपी को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गोवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी, कि गोवा पुलिस को अशोक कुमार मौर्या निवासी बशारतपुर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के बारे में सूचना दी गई थी। अशोक पिछले कई वर्षो से नॉर्थ गोवा की अदिति कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंट कार्यालय में काम कर रहा था। पिछले दिनों उसने कंपनी के 17 करोड़ रुपये अपने शेयर मार्केट डीमेट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए, और अपना और अपने परिजनों के मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया।
गोवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 29 दिसंबर को पोरवारिम पुलिस थाने में मुकदमा पंजीकृत किया था। जाँच के दौरान उसकी लोकेशन देहरादून में मिली थी। गोवा पुलिस की सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। आरोपित की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे सोमवार को राजरानी वेडिंग प्वाइंट सेवला खुर्द, पटेलनगर से गिरफ्तार कर गोवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।