राजधानी देहरादून में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। एक ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
देहरादून स्थित रायपुर चौक पर दोपहर में ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को कुचल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नथूवाला निवासी 28 वर्षीय सिवांकर बहुगुणा अपने दोस्त विजेंद्र रावत के साथ स्कूटी से रायपुर की ओर जा रहा था।
रोड एक्सीडेंट में गई एक और जान..
देहरादून में बड़ा हादसा. सीसीटीवी पर घटनाक्रम हुआ कैद. बीच चौराहे पर बाइक सवार युवक आए ट्रक की चपेट में. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को लिया हिरासत में.#Dehradun । #RoadAccident pic.twitter.com/Haigs0zXmi
— NDTV India (@ndtvindia) September 20, 2024
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है, कि रायपुर चौक पर सड़क पार करते समय स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में सिवांकर ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि विजेंद्र को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने दोनों को ट्रक के नीचे से निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिवांकर की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।