
बॉलीवुड अभिनेता भूपेंद्र तनेजा, (फोटो साभार: X/@ETVBharatUK)
मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की कई लोकप्रिय फिल्मों में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके भूपेंद्र तनेजा ऐसे एक्टर है, जो अपने खाली वक्त में देहरादून के धर्मपुर में अपना ‘मोमो फास्ट फूड’ स्टॉल चला रहे है। दरअसल, भूपेंद्र तनेजा को एक्टिंग के साथ-साथ कुकिंग का भी शौक था, इसलिए उन्होंने ‘12th फेल’ नामक एक रेस्टोरेंट शुरू किया, जहां वह खुद भी किचन में कुकिंग करते है।
‘12th फेल’ रेस्टोरेंट देहरादून के माता मंदिर रोड पर धर्मपुर चौक से अजबपुर की ओर जाते समय केनरा बैंक के सामने मिल जाएगा। भूपेंद्र तनेजा ने मीडिया को बताया, कि उन्हें बचपन से एक्टिंग का बहुत शौक था, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के चलते शुरुआती दिनों में वे इस क्षेत्र में कुछ विशेष नहीं कर पाए।
भूपेंद्र तनेजा ने देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने थिएटर करना शुरू किया। उन्होंने रंगमंच के साथ-साथ दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों जैसे डीडी उर्दू और डीडी कश्मीर के लिए भी कई नाटकों में अभिनय किया। धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में छोटे लेकिन अहम रोल भी मिलने लगे और अब उन्हें बॉलीवुड में 29 साल से अधिक का अनुभव हो चुका है।
फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की 2023 में रिलीज ’12वीं फेल’ फिल्म में भूपेंद्र तनेजा विक्रांत मैसी के साथ में नजर आए थे। इस फिल्म में इन्होंने लाइब्रेरी की देखरेख करने वाले शख्स की भूमिका में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। भूपेंद्र तनेजा वेब सीरीज तांडव, आखरी सच, गन्स एंड गुलाब, पीएम नरेंद्र मोदी, बत्ती गुल मीटर चालू, लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं