देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक के पास से प्रतिबंधित इरीडियम सैटेलाइट फोन बरामद होने से हड़कंप मच गया। प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद होने के बाद सीआईएसएफ ने आरोपी अमेरिकी नागरिक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों के चेकिंग के दौरान 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जोशुआ इवान रिचर्डसन को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमेरिका से योग सीखने कुछ दिनों पहले टूरिस्ट वीजा पर ऋषिकेश आया था। बीते सोमवार दोपहर लगभग 2:20 बजे जब विदेशी नागरिक एयरपोर्ट पहुंचा, तो उसके सामान की जांच की गई।
एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मी को अमेरिकी नागरिक के सामान में प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन नजर आया। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है, कि आरोपी के साथ उसकी एक महिला मित्र भी थी। जो आरोपी से कुछ दिन पहले ही योग सीखने के लिए भारत आई थी।
आरोपी और उसकी महिला मित्र इंडिगो की फ्लाइट से शाम 3:55 पर दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे। जहां से उन्हें अमेरिका के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। अमेरिकी नागरिक के विरुद्ध भारतीय तार अधिनियम 1885 की धारा 4/20 तथा भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 की धारा 3/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने मीडिया को बताया, कि अमेरिकी नागरिक से पुलिस तथा अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। बता दें, कि बीते सोमवार को ही देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से खुफिया एजेंसिया एक्टिव मोड में हैं और हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।