कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में खुखरी की नोक पर ज्वैलरी शॉप को लूटने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गोरखपुर चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने ऊपर महंगे शौक के चलते चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए लूट की योजना बनाई गई थी। बताया जा रहा है, कि अपने नवाबी शौकों को पूरा करने के लिए आरोपियों ने कई लोगों से रुपए उधार लिए हुए थे।
दरअसल, बीसीए की पढ़ाई करने वाला एक छात्र अपने दोस्त के साथ ज्वैलरी की दुकान में लूट के इरादे से पंहुचा। इस दौरान उन्होंने दुकान बंद कर रही महिला पर खुखरी से हमला कर दिया, हालांकि महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपित के हाथ से खुखरी छीन ली। लूट में असफल रहने पर दोनों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन आगे जाकर कुछ लोगों ने उन्हें दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से खुखरी बरामद हुई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि शुक्रवार रात को गोरखपुर चौक के पास स्थित सराफ की दुकान पर रात लगभग नौ बजे सराफ की पत्नी दुकान बंद कर रही थी। उसी वक्त दो युवक पहुंचे। इनमें से एक ने महिला पर वार किया, लेकिन महिला ने उसके हाथ से खुखरी छीन ली।
🚨महंगे शौकों का दिखावा ले पहुँचा सलाखों के पीछे
🔶खुखरी की नोक पर ज्वैलरी शॉप मे लूट का प्रयास करने वाले 02 आभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार🔗
🔷अभियुक्तो द्वारा अपने ऊपर चढ़े उधार को चुकाने के लिए बनाई थी लूट की योजना#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #crime pic.twitter.com/3l2IfC3jJB
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 12, 2024
इसी बीच वहां पहुंचे सराफ पर भी एक युवक ने हमला कर लिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को दबोच लिया। इसके बाद टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम सिद्धार्थ मेहरा निवासी वैशाली, गाजियाबाद और सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नू गुरुंग निवासी जोशी मोहल्ला भगवानपुर, सेलाकुई बताया।
सिद्धार्थ दून शहर के एक कॉलेज से बीसीए कर रहा है। सिद्धार्थ के पिता वायुसेना में अधिकारी हैं। जबकि, सानिध्य गुरुंग पिज्जा की दुकान में काम करता है। दोनों बेहद महंगे शौक रखते हैं। इसके चलते इन पर भारी उधार हो गया। इसे उतारने के लिए ही दोनों ने कई दिनों तक गोरखपुर चौक स्थित ज्वैलरी शॉप की रैकी की और फिर यहां लूट का प्रयास किया।