देहरादून स्थित डीएवी पीजी कालेज के पीछे वाली जर्जर दीवार गिरने से युवती की अकाल मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसके भाई को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती को कुछ दिनों पहले ही शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के तौर पर नियुक्ति मिली थी। कालेज की दीवार अचानक गिरने से हुई युवती की मौत के मामले में अब पुलिस ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक युवती सुषमिता तोमर पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थीं। जबकि उसका भाई रघुवीर तोमर करनपुर क्षेत्र में कमरा लेकर देहरादून में डीएवी में पढ़ रहा है। युवती अपने भाई के यहां आई हुई थी। रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब भाई-बहन करनपुर घूमने आए थे।
बताया जा रहा है, कि जा दोनों भाई बहन पैदल अपने कमरे की तरफ जा रहे थे, तभी डीएवी कॉलेज के पीछे वाली दीवार भरभरा कर गिर गई और इस हादसे की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया था।
DAV कॉलेज की जर्जर दीवार गिरी
भाई-बहन के लिए काल बनी दीवार
हादसे में बहन की मौत, भाई घायल #accident @JpSharmaLive pic.twitter.com/enKS9Mc9t1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 20, 2023
हादसे की शिकार युवती की मृत्यु के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद छात्र संगठन सड़क पर उतर आए और उन्होंने कालेज प्राचार्य के घर के बाहर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख प्रशासन ने कॉलेज में पीएसी को तैनात किया है। वहीं एबीवीपी से जुड़े छात्र कॉलेज परिसर में धरने पर बैठे है।
वहीं कॉलेज प्रशासन ने बताया, कि कॉलेज की ओर से लगातार बाउंड्री को नुकसान पहुंचा रहे पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग से छह महीने से लिखित अनुरोध किया जा रहा है। विभाग की ओर से निरीक्षण करने के बाद भी समुचित कार्रवाई अभी तक नहीं की गई, जिस कारण से यह दुखद घटना हुई।