मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (6 मार्च 2024) को जौलीग्रांट से देहरादून-अयोध्या और देहरादून-अमृतसर विमान सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि इन फ्लाइट के शुभारंभ होने से तीर्थ यात्रियों व अन्य लोगों को अयोध्या, अमृतसर की आसानी से आवाजाही में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से श्री अयोध्या धाम, अमृतसर, पंतनगर और वाराणसी के लिए हवाई सेवाओं का फ्लैग ऑफ किया और यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से श्री अयोध्या धाम, अमृतसर, पंतनगर और वाराणसी के लिए हवाई सेवाओं का फ्लैग ऑफ किया और यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
डबल इंजन सरकार के प्रयासों के फलस्वरुप देवभूमि उत्तराखण्ड की हवाई कनेक्टिविटी लगातार सुदृढ़ हो… pic.twitter.com/zDuUIxRlIn
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 6, 2024
सीएम धामी ने कहा, “डबल इंजन सरकार के प्रयासों के फलस्वरुप देवभूमि उत्तराखण्ड की हवाई कनेक्टिविटी लगातार सुदृढ़ हो रही है। इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से जहां लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं प्रदेश में पर्यटन को भी नई दिशा और गति मिलेगी। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का हृदयतल से आभार!”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि इसके अलावा पंतनगर से वाराणसी के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा रही है। जिससे गढ़वाल और कुमाऊं तीन और शहरों से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। इन तीनों फ्लाइट को एलाइंस एयर द्वारा संचालित किया जा रहा है।
गौरतलब है, कि देवभूमि से अयोध्या धाम के दर्शन हवाई सेवा से सिर्फ 1999 रुपये में होंगे। यह छूट 7006 रुपये फ्लाइट के टिकट पर 20 मार्च तक रहेगी। इसके अलावा पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी उद्घाटन के दिन 1999 रुपये किराया रहेगा, जबकि नियमित उड़ान पर पूरा किराया लिया जाएगा। नागरिक उड्डयन विभाग ने बुधवार से शुरू हुई उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर लिया है।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया, कि नागरिक उड्डयन विभाग ने इन हवाई सेवाओं के लिए किराया और समय सारणी तय कर दी है। अयोध्या तक का हवाई किराया 7006 रुपए रखा गया है। धामी सरकार ने इसमें 20 मार्च तक छूट प्रदान की है। ऐसे में यात्रीयों से केवल 1999 रुपए प्रति टिकट किराया लिया जाएगा।
बता दें, देहरादून से अयोध्या धाम के लिए तय शेड्यूल के दिन सुबह 9:40 बजे उड़ने वाली उड़ान 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी, जबकि अयोध्या से तय शेड्यूल से अयोध्या से 12:15 बजे उड़ने वाली उड़ान 1:55 बजे देहरादून पहुंचेगी।