मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार (21 जनवरी 2024) को देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित पिपलेश्वर मंदिर में आयोजित श्रीराम शोभा यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। प्रतीक्षा के पल समाप्त हुए हैं और वह क्षण आने वाले हैं जब प्रभु श्री राम अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। प्रतीक्षा के पल समाप्त हुए हैं और वह क्षण आने वाले हैं जब प्रभु श्री राम अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे।#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/lV5zxpsoXa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 21, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि सबकी साधना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा, कि जब भी कोई संकट आता है और देश के लिए युद्ध लड़ना पड़ता है। जब भी अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती है, उत्तराखंड के वीर जवान देश के लिए सीमाओं पर अपनी जान देते है।
सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड के लोग राम भक्त भी है और राष्ट्र भक्त भी हैं। आज चारों ओर राम ही राम हैं। जब से राज्य में इस पखवाडे़ की शुरूआत हुई, तब से पूरा प्रदेश राममय हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सबकी साधना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उत्तराखण्ड के लोग राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी हैं। जब से राज्य में इस पखवाडे़ की शुरूआत हुई, तब से पूरा प्रदेश राममय हो गया है।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 21, 2024
उन्होंने कहा, एक लंबे कालखंड के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। ये अवसर हमें लंबे संघर्ष के बाद मिला है। अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। शोभायात्रा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कटाक्ष किया, कि इस उत्सव के मौके पर भी कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। ये वह लोग हैं जो कभी राम मंदिर बनाना ही नही चाहते थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बचपन का एक वृत्तांत साझा करते हुए बताया, कि जब मैं छोटा था, तो मैंने अयोध्या नगरी में देखा था, कि श्री राम टेंट में विराजमान हैं। उस समय यह देखकर मन में बहुत पीड़ा हुई, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
देहरादून क्लेमेंट टाउन में स्थित पिपलेश्वर मंदिर में आयोजित श्रीराम शोभा यात्रा के अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, निवर्तमान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, पार्षद श्री राकेश जुयाल, श्री ममराज अग्रवाल, श्री राजेश मित्तल एवं शोभायात्रा में प्रतिभाग कर रहे राम भक्त उपस्थित रहे।