
CM धामी नगर निगम में आयोजित होली अभिनंदन कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार (12 मार्च 2025) को नगर निगम देहरादून में आयोजित होली अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम की कई सुविधाओं को ऑनलाइन करने के लिए एक सॉफ्टवेयर का उद्घाटन भी किया। सीएम धामी ने कहा, कि होली का पर्व समाज में हमारी सांस्कृतिक एकता और समरसता को मजबूत करता है। विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली गायन, बैठकी जैसी होली हमारी समृद्ध विरासत का प्रतीक है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपने संदेश में लिखा, “नगर निगम देहरादून में आयोजित होली अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। हर्ष और उल्लास के इस पावन पर्व पर आत्मीय स्वागत और स्नेह के लिए देवतुल्य जनता का हृदय से आभार एवं अभिनंदन। रंगों का यह महापर्व आप सभी के जीवन में अपार खुशियां, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए, ईश्वर से यही कामना है।”
नगर निगम देहरादून में आयोजित होली अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। हर्ष और उल्लास के इस पावन पर्व पर आत्मीय स्वागत और स्नेह के लिए देवतुल्य जनता का हृदय से आभार एवं अभिनंदन।
रंगों का यह महापर्व आप सभी के जीवन में अपार खुशियां, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए, ईश्वर से यही… pic.twitter.com/CUjHfbphtz
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 12, 2025
होली अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि आपके द्वारा चुनी गई ट्रिपल इंजन सरकार देहरादून के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। शहर में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि जो हमारा नया बोर्ड यहां पर बनकर आया है, उनके नेतृत्व में आने वाले समय में हमारे शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार आएगा।
सीएम धामी ने कहा, कि नगर निगम में नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन नवाचारों को अपनाते हुए नगर निगम को और अधिक बेहतर, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने जो उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का फैसला लिया है उसमें देहरादून नगर निगम की भूमिका अहम होने वाली है।”
"हमने जो उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का फैसला लिया है उसमें देहरादून नगर निगम की भूमिका अहम होने वाली है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/mDwftVa69C
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 12, 2025
बता दें, कि होली के कार्यक्रमों की व्यस्तता के बीच सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर भेंट कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की और उन्हें भी रंगों के पावन पर्व की बधाई दी।