मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (20 जुलाई 2024) को डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित ‘महानगर छात्र सम्मेलन’ में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।
सीएम धामी इस अवसर पर डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में अटल बिहारी बाजपेयी उत्कृष्ट शैक्षणिक ब्लॉक के 6 नये कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 1 करोड़ की धनराशि प्रदान करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, “जब भी वे कॉलेजों के कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, तो उनके मन में ऊर्जा का नया संचार होता है। उन्होंने कहा, कि लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participated as the chief guest in the Mahanagar Chhatra Sammelan organized by Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad at DAV PG College. On this occasion, he also honoured the meritorious students who got excellent marks in the high school and… pic.twitter.com/APHXaYheSh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2024
सीएम धामी ने कहा, कि एबीवीपी स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने वाला संगठन है, जो छात्रहित और राष्ट्रहित के लिये कार्य करता है। उन्होंने कहा, कि आज वे समाज के लिए जो योगदान दे पा रहे है, उसमें विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा, कि आज शिक्षा के मंदिर से देश की सीमा तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे है। अनेक अवसरों पर विद्यार्थी परिषद द्वारा सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्य किये जाते रहे है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि युवाओं को हर क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिले, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इसके लागू होने के बाद से सभी भर्ती प्रक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हुई है। उन्होंने कहा, कि नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का चयन अनेक परीक्षाओं में हो रहा है। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
सीएम धामी ने कहा, कि मैं जब भी युवाओं या छात्र-छात्राओं के किसी कार्यक्रम में जाता हूं, तो मुझे भी अपने विद्यार्थी परिषद का समय याद आ जाता है। उन्होंने कहा, कि ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र को लेकर हमारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज भारत का ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन गया है। सीएम धामी ने सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा, कि वे इस मानसून सीजन में एक पौधा अवश्य लगाये।