मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (2 जनवरी 2024) को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत देहरादून शहर में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 58 डोरटूडोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने सेग्रिगेशन पर आधारित गीत का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि इन वाहनों की उपलब्धता से नगर निगम को अपशिष्ट प्रबंधन में काफी सुविधा होगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन में हम सबको अपना पूरा योगदान देना है। स्वच्छ और सुन्दर दून के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। लोगों में स्वच्छता के प्रति तेजी से जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा, कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान निरन्तर चलाये जाएं।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami flagged off door-to-door vehicles for waste management in Dehradun city under 'Swachh Bharat Mission' from the CM Camp office premises. pic.twitter.com/x0oB2P3v8Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 2, 2024
गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा जिन 58 डोरटूडोर वाहनों का फ्लैग ऑफ किया है, उन वहानों से नगर निगम देहरादून के सात विधानसभा क्षेत्रों राजपुर, रायपुर, डोईवाला, धर्मपुर, सहसपुर, मसूरी एवं देहरादून कैंट क्षेत्र से अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जायेगा। डोरटूडोर कूड़ा एकत्रीकरण की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3.98 करोड़ रूपये की धनराशि से स्पेशल असिस्टेंश स्कीम में नगर निगम द्वारा ये 58 वाहन क्रय किये गये हैं।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, निवर्तमान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, नगर आयुक्त देहरादून श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री वीर सिंह बुदियाल एवं नगर निगम देहरादून के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।