मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (13 अगस्त 2023) को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग द्वारा गुच्चु पानी में आयोजित ‘वीरों को नमन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाला यह अभियान माँ भारती की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों को नमन करने का उत्सव है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद से सीमा पर गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है। हमारी देवभूमि वीरों और बलिदानियों की भूमि है। हर युद्ध में हमारे जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ये देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है।”
"प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद से सीमा पर गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है। हमारी देवभूमि वीरों और बलिदानियों की भूमि है। हर युद्ध में हमारे जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ये देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है।": मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/MIbwKfmxo7
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 13, 2023
सीएम धामी ने कहा, “आज सेना पहले से अधिक सक्षम हो रही है। विश्व में उसकी पहचान बन रही है। आज हमारे रक्षा उपकरण दूसरे देशों में निर्यात किए जा रहे हैं। भारत की सेना विश्व की शक्तिशाली सेनाओं में से एक हो रही है।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच के कारण ही हमें वीरों को नमन करने का यह सुअवसर प्राप्त हुआ है। उनका यह प्रण है कि आजादी के इस अमृत काल में हम अंग्रेजों द्वारा थोपी गई मानसिकता से भी आजाद होंगे।”
"प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दूरदर्शी सोच के कारण ही हमें वीरों को नमन करने का यह सुअवसर प्राप्त हुआ है। उनका यह प्रण है कि आजादी के इस अमृत काल में हम अंग्रेजों द्वारा थोपी गई मानसिकता से भी आजाद होंगे।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/iMCHiW3mBo
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 13, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सेना और सैनिकों के सम्मान में विभिन्न कार्य किए जा रहे है। सीएम धामी ने राष्ट्र के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीरो को नमन करते हुए कहा, कि बलिदानियों के परिवारों का त्याग भी सर्वोच्च है। भाजपा हमेशा सैनिकों सम्मान में न्योछावर रहती है। स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सीएम धामी ने कहा, कि सेना के वीर जवानों से ही सीमाएं सुरक्षित है। उनके त्याग और बलिदान से देशवासियों के भीतर राष्ट्रभक्ति का जज्बा उत्पन्न होता है।
सीएम धामी ने कहा, कि वीरांगनाओं की प्रोत्साहन राशि, वीरता पदक पुरस्कार की राशि, अनुदान राशि, पेंशन आदि में वृद्धि करने के साथ ही सैनिकों के कल्याण के लिए भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे है। “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सैन्य परिवारों को सम्मानित करते हुए बलिदानियों की स्मृति में पौधे भी रोपे।