मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को एक नए अंदाज में नजर आए। दरअसल, सोशल मीडिया पर सीएम धामी की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ ट्रैकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शहंशाही आश्रम से पैदल ओल्ड राजपुर रोड होते हुए झड़ीपानी पहुंचे। ट्रेकिंग के दौरान सीएम धामी ने मार्ग पर मिले ट्रेकर्स से उनकी यात्रा अनुभवों के बारे में जाना और बेहतर पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए।
शहंशाही आश्रम, ओल्ड राजपुर (देहरादून) – झड़ीपानी (मसूरी) के बीच ट्रेकिंग के दौरान चाय का आनंद लिया। यात्रा करते हुए मार्ग पर मिले ट्रेकर्स से उनके यात्रा अनुभवों के बारे में जाना और बेहतर पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए। pic.twitter.com/HhmhsUmgaO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 5, 2025
एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परिवार समेत शहंशाही आश्रम, देहरादून से झड़ीपानी, मसूरी तक ट्रैकिंग की। मुख्यमंत्री खूबसूरत वादियों के दीदार के साथ-साथ रूट पर दिखने वाली समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने मार्ग में चाय की चुस्की ली और स्थानीय निवासियों से बातचीत की।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami along with his wife Geeta Dhami trekked from Shahanshahi Ashram, Dehradun to Jhadipani, Mussoorie. He even interacted with other trekkers enroute. pic.twitter.com/1OCaIH0Q6b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2025
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि यह ट्रैक न केवल साहसिक गतिविधियों का हिस्सा है, बल्कि इस यात्रा के दौरान प्रकृति की अद्भुत सुंदरता, शुद्ध हवा और शांत वातावरण का भी अनुभव होता है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड में इस तरह के अनेक ट्रैक विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। शीतकालीन यात्रा के दौरान भी राज्य में आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग भी ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है, कि शीतकाल में हिमालयी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़ लेते है। वहीं साफ नीला आसमान और शीतल व शुद्ध वायु एवं सुरम्य मनमोहक दृश्य प्राकृतिक सौंदर्य को और भी अद्वितीय बना देते हैं। इसके साथ ही साहसिक गतिविधियों के लिए भी उत्तराखंड आदर्श स्थल है, अब सिर्फ ग्रीष्मकाल ही नहीं बल्कि शरद ऋतु में भी उत्तराखंड पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।