मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (26 जुलाई 2024) को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कारगिल विजय दिवस श्रद्धांजलि समारोह में सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम धामी ने कहा, कि माँ भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर सपूतों की गौरव गाथा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह में सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखंड में देश के लिए बलिदान देने की परंपरा रही है। कारगिल युद्ध में भी बड़ी संख्या में देश के वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके स्वजन के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participates in the ‘Tribute Ceremony’ organised on the occasion of #KargilVijayDiwas2024, at Shaheed Smarak, Gandhi Park, Dehradun. pic.twitter.com/ikdwDjEWKp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि कारगिल के युद्ध को भारतीय सेना ने जहां जीता वहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में टेबल पर भी हमने यह युद्ध जीता।” उन्होंने कहा,” एक समय भारत विश्व के मंचों पर अपनी बात नहीं रख पाता था लेकिन अब प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। आज नए भारत का निर्माण हो रहा है।”
सीएम धामी ने कहा, आज हमारी सेना किसी भी निर्णय को लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है जबकि, एक समय हमें गोली का जवाब देने के लिए भी पूछना पड़ता था।” मुख्यमंत्री ने कहा, “अब हमारे सैनिक दुश्मन को घर में घुस कर मारते हैं। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार एक ओर सैनिकों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है, वहीं सैनिकों और उनके परिवार वालों को मिलने वाली सुविधा को भी बढ़ा रही है।”
“अब हमारे सैनिक दुश्मन को घर में घुस कर मारते हैं। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार एक ओर सैनिकों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है वहीं सैनिकों और उनके परिवार वालों को मिलने वाली सुविधा को भी बढ़ा रही है।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/qUh80CijbJ
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) July 26, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि प्रदेश सरकार भी सैनिकों के कल्याण को पूरी तरह से समर्पित है। सैनिकों को मिलने वाली अनुदान राशि पर कोई मतभेद न हो। उनके माता-पिता और पत्नी को भी इसका लाभ मिले इस पर हम काम कर रहे हैं।” सीएम धामी ने कहा, “प्रदेश सरकार अग्निवीरों के सरकारी नौकरी में आरक्षण पर भी विचार कर रही है। देश आज प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा हैं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीर बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया। सीएम धामी ने कहा, हम सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने पर भी कार्य कर रही है, जल्द ही इस निर्णय को भी लागू किया जाएगा।
इस अवसर सीएम धामी ने बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने शहीद आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख करने, वीरगति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की अवधि दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष करने और शहीद आश्रितों हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में पद न होने पर अन्य विभागों में नौकरी प्रदान करने के साथ ही सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों के समतुल्य अवकाश देने की घोषणा की।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क, देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
इस दौरान शहीद आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख करने, वीरगति… pic.twitter.com/lsjA31IbZV
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 26, 2024
इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा, कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने असाधारण साहस, शौर्य और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया था। इस विजय अभियान में भारतीय सेना के कई शूरवीरों ने देश के लिए अपना बलिदान किया। इनमें उत्तराखंड के भी कई वीर सैनिक शामिल थे। उन्होंने कहा, कि भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है, जिस पर हम सभी को गर्व है।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा, कैंट विधायक सविता कपूर, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला आदि ने भी बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।