मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (1 जनवरी 2023) को देहरादून में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास, बनियावाला का लोकार्पण एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। राज्यवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सीएम धामी ने कहा, “मैं सर्वप्रथम आप सभी को नव वर्ष 2023 की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, कि यह वर्ष आप सभी के जीवन में उन्नति, प्रकाश और सुख, शांति लेकर आए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यह कितने संयोग की बात है, कि जहां आज से नया वर्ष शुरू हुआ है, वहीं आज नए भारत का नया उत्तराखण्ड अपने विद्यार्थियों को एक नया छात्रावास भी प्रदान कर रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित कर उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
"यह कितने संयोग की बात है कि जहां आज से नया वर्ष शुरू हुआ है, वहीं आज नए भारत का नया उत्तराखण्ड अपने विद्यार्थियों को एक नया छात्रावास भी प्रदान कर रहा है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/8a9ypfpLqO
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 1, 2023
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश नए संकल्पों को पूरा करने हेतु निरंतर आगे बढ़ रहा है। हम सभी जानते है, कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का उत्तराखण्ड के साथ विशेष लगाव है।”
"आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारा देश नए संकल्पों को पूरा करने हेतु निरंतर आगे बढ़ रहा है। हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का उत्तराखण्ड के साथ विशेष लगाव है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/LeCQuUNX3Z
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 1, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है, जिसके द्वारा कोई भी देश समृद्ध और शक्तिशाली बन सकता है और प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मैं प्रदेश के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने हेतु निरंतर प्रयासरत हूँ।