मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (7 जनवरी 2023) को राजधानी देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करते हुए कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि “हमारे सभी पत्रकार बंधु समर्पण एवं पूर्ण मनोयोग के साथ देवऋषि नारद की तरह बखूबी अपना काम कर रहे है। आप सभी द्वारा दी गई जानकारियां एवं फीडबैक सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण होते है।”
"हमारे सभी पत्रकार बंधु समर्पण एवं पूर्ण मनोयोग के साथ देवऋषि नारद की तरह बखूबी अपना काम कर रहे हैं। आप सभी द्वारा दी गई जानकारियां एवं फीडबैक सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/rK9eKICC8R
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 7, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण, अतिथि गृह व पुस्तकालय निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकें, इसके लिए उच्च स्तर पर सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण, अतिथि गृह व पुस्तकालय निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकें, इसके लिए उच्च स्तर पर सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी द्वारा कार्यवाही की जाएगी। pic.twitter.com/s3FnKE5VfK
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 7, 2023
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “एक ताकत होती है तलवार की और एक ताकत होती है कलम की। जब भी कभी तुलना की बात आई है तो तलवार की ताकत पर कलम की ताकत हमेशा भारी पड़ी है।” उन्होंने कहा, कि “जब देश में कभी संकट आया है, तो विकट परिस्थितियों में भी हमारे पत्रकार बंधु वीर जवानों की भांति सरकार एवं जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं।”
"जब देश में कभी संकट आया है तो विकट परिस्थिति में भी हमारे पत्रकार बंधु वीर जवानों की भांति सरकार एवं जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/jGBu30O7z3
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 7, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि “पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और आप सभी पत्रकारिता के माध्यम से राज्य को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा, “आप सभी के बीच आकर मैं स्वयं को बहुत ऊर्जा से भरा हुआ महसूस कर रहा हूँ। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम पत्रकारिता के माध्यम से किया जा रहा है।