उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते शनिवार की शाम देहरादून स्थित एक रैन बसेरे (Night Shelter) में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद सीएम धामी दून अस्पताल और उसके आसपास के विभिन्न स्थानों पर गए, जहां उन्होंने जरुरतमंदो को कंबल वितरित किये।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने रैन बसेरों की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबध में विस्तृत जानकारी ली। सीएम धामी को अपने बीच पाकर रैन बसेरों में आश्रय लेने वाले लोग भी बेहद खुश नजर आए।
आज देर सायं देहरादून में घंटाघर व अन्य स्थानों पर स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरों की स्थिति में सुधार करने व शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/dsqS6KfgFo
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 24, 2022
रैन बसेरों के औचक निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने बेघर लोगों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरों के हालत में सुधार करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही शहर में जगह-जगह पर लोगों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए, जिससे लोग ठंड से अपना बचाव कर सके।
रैन बसेरों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल और नजदीकी इलाकों में जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये। सीएम धामी ने इस दौरान कहा, कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक तबके को सहूलियत व सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।