देहरादून और आसपास के इलाकों में घूमने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही देहरादून को पर्यटक स्थल मसूरी से जोड़ने वाला देश का सबसे लंबा रोपवे वर्ष 2026 तक तैयार होने वाला है। गौरतलब है, कि यह देश का पहला रोपवे भी है, जो राज्य के दो शहरों के बीच पर्यटन उद्देश्यों के साथ शहरी गतिशीलता के लिए भी बनाया जा रहा है। इस परियोजना को एक सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एफआईएल इंडस्ट्रीज (FIL Industries) के नेतृत्व वाले मसूरी स्काई कार कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने दोनों नगरों के बीच रोपवे परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। लंबाई के हिसाब से यह विश्व के पांच सबसे मोनो-केबल रोपवे सिस्टम में से एक होगा। बता दें, देहरादून से मसूरी के बीच की दूरी लगभग 33 किमी है, जिसे आमतौर पर तय करने में 1.5 से 3 घंटा का समय लगता है, जो ट्रैफिक की रफ्तार पर निर्भर करता है।
कंपनी ने अपने एक बयान में जानकारी दी है, कि 300 करोड़ रुपये की मोनो-केबल रोपवे परियोजना सितंबर, 2026 तक तैयार हो जाएगी। देहरादून और मसूरी को जोड़ने वाले 5.5 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण मसूरी स्काई कार कंपनी प्राइवेट कर रही है, जो एफआईएल इंडस्ट्रीज की अगुवाई वाला गठजोड़ है। इसमें प्रौद्योगिकी भागीदार पोमा एसएएस फ्रांस और एसआरएम इंजीनियरिंग एलएलपी भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक चरण में इस रोपवे में एक तरफ से एक घंटे में लगभग 1300 यात्रियों को लेकर जाने की क्षमता रहेगी। यह रोपवे ऑल वेदर रोपवे होगा, जिसपर वर्षा या फिर बर्फबारी का कोई असर नहीं पड़ेगा। इस रोपवे का संचालन पूरे साल किया जाएगा। रोपवे के शुरू हो जाने के बाद मसूरी से देहरादून तक पहुंचने में महज 15 मिनट का समय लगेगा। साथ ही रोपवे के शुरू हो जाने के बाद दोनों शहरों के बीच ट्रैफिक का दबाव भी काफी कम हो जाएगा।