मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए पर्यटक मसूरी और उसके आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे है। मसूरी में वीकेंड के चलते शनिवार को सड़कों व आंतरिक मार्गों में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। भीड़भाड़ के चलते पूरे दिन पर्यटक अपने वाहनों में फंसकर परेशान रहे। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार, 8 से 22 जून तक मसूरी के पैक होने के आसार है।
गौरतलब है, कि सप्ताहांत पर मसूरी की तरफ जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां देहरादून-मसूरी हाईवे के अलावा मसूरी शहर के आंतरिक मार्गो में तक जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ ही पर्यटकों को भी मुश्किलें उठानी पड़ रही है।
शनिवार सुबह से ही मसूरी में पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस कारण किंक्रैग से लाइब्रेरी चौक होते हुए जीरो पॉइंट कैम्पटी रोड पर गाड़िया रेंगती हुई नजर आई। हालांकि दोपहर बाद ट्रैफिक जाम से कुछ राहत मिली। पूरे दिन भट्टा फॉल, कैम्पटी फॉल, यमुना ब्रिज, कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट, गनहील, लाल टिब्बा, सीमावर्ती बुराशखंडा समेत धनोल्टी पर्यटकों से गुलजार रहा।
वहीं दिन ढलने के बाद लाइब्रेरी बाजार, कुलड़ी बाजार और मालरोड पर पर्यटकों की चहल-पहल बनी रही। बीते शुक्रवार की शाम तक होटल व गेस्ट हाउस में 80 से 90 फीसदी तक कमरों की बुकिंग हो चुकी थी। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया, कि शनिवार तक मसूरी पूरी तरह से पर्यटकों से पैक होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया, कि मसूरी का पर्यटक सीजन अपने पीक पर है, और 8 जून से 22 जून तक मसूरी के पूरी तरह से पैक होने के आसार है।