सोशल मीडिया के जमाने में रातों-रात लोकप्रियता पाने के लिए युवा बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखने के चक्कर में कई बार सड़को पर राहगीरों और अपने के लिए मुसीबत खड़ी कर देते है। सड़को पर बाइक सवार युवा कई बार जोखिम भरे स्टंट करते दिखाई देते है, जो उनके लिए खतरनाक साबित हो जाते है। यातायात पुलिस के अनुसार, युवा रैश ड्राविंग की वीडियो को इंटरनेट में अपलोड भी करते है, जिससे समाज में नकारात्मक संदेश जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक पर स्टंटबाजी दिखाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। स्टंट बाइकिंग करने वाले यूट्यूबर और सोशल मीडिया ब्लॉगर ने यदि अब इस प्रकार की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की, तो उन्हें तीन लाख रुपये का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। यातायात पुलिस इन ब्लॉगर पर लगातार नजर बनाए हुए है।
पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने मीडिया को जानकारी दी है, कि सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से ब्लॉगर है, जो स्टंट बाइकिंग की वीडियो अपलोड करते है। इससे समाज में नकारात्मक संदेश जाता है। इसके लिए यातायात पुलिस ने अब नई योजना बनाई है। ब्लॉगरों को सीआरपीसी की धाराओं में मुचलका पाबंद किया जाएगा।
⚡स्टंट राइडिंग करवाने वाले यूट्यूब-फ़ेसबुक ब्लॉगर हो जायें सावधान
🔹अब भरना पड़ेगा 3 लाख तक का जुर्माना… और होगी वैधानिक कार्यवाही भी।#UttarakhandPolice#trafficpoliceuttrakhand #HumanInKhaki#police #Crime #news pic.twitter.com/FyUuEHLC34
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) January 24, 2023
पुलिस के अनुसार, यातायात पुलिस की साइबर सेल सड़को पर रैश ड्राइविंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। निगरानी करने के लिए छह लोगों की टीम गठित की गई है। यातायात पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर 10 ऐसे सोशल मीडिया ब्लॉगर को चिन्हित किया है। इन ब्लागरों पर शांति भंग की कार्रवाई करने के लिए संबंधित थानों को अवगत कराया जा चुका है।
इस अभियान के तहत चिन्हित स्टंटबाजों को छह महीने तक शांति बनाये रखने के लिए बाधित किया जाएगा। यदि इस अवधि के दौरान रैश ड्राइविंग की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई, तो वाहन चालक के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तहत तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही सड़कों पर चेकिंग के लिए सीपीयू और यातायात पुलिस की टीमों को उतारा गया है।