त्योहारी सीजन को लेकर दून पुलिस अलर्ट हो गई है। देहरादून एसएसपी ने सभी थानों के प्रभारियों को शहर के प्रमुख बाजारों, शापिंग मॉल, बैंक और ज्वैलरी शॉप के आसपास पुलिस को मौजूद रहने और वहां नजर आ रहे संदिग्ध लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस क्रम में धनतेरस, दीपावली और भैया दूज पर बाजारों में खरीदारी और भीड़भाड़ के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
एसएसपी के निर्देशानुसार, बीते शनिवार की शाम को मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थान, चौक-चौराहे और मुख्य मार्गों पर सभी थानों की पुलिस ने सड़क पर उतरकर अपने-अपने क्षेत्र में बाजारों में गश्त की। इस दौरान आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध के सत्यापन व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की गई।
👮♀️आगामी धनतेरस तथा दीपावली के पावन पर्व पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह IPS के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा जनपद के नगर एवं देहात के सभी थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजारों/भीड-भाड वाले स्थानो/चौकों तथा मुख्य मार्गों पर की जा रही पैदल गश्त#UttarakhandPolice pic.twitter.com/9HYoLvhkUT
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 26, 2024
दून पुलिस द्वारा पलटन बाजार, धामवाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी सहित शापिंग मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थान पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि चोरी, छेड़छाड़ और अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जा रही है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी त्योहारी सीजन के दौरान ट्रैफिक को संभालने के लिए विशेष व्यवस्था की है और मुख्य मार्गों पर पिकेट्स लगाए है।
गौरतलब है, कि धनतेरस पर लोग स्वर्ण आभूषणों की खरीददारी करते हैं। एसएसपी ने सभी ज्वेलर्स को प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम और निजी सुरक्षा की व्यवस्था के निर्देश जारी किए है। बताया जा रहा है, कि 416 में से 356 ज्वेलर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक सुरक्षा मानक पूरे नहीं किए हैं। ऐसे में एसएसपी ने उन्हें नोटिस जारी कर एक-दो दिन में मानक पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने नागरिकों से त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा, कि खरीदारी के दौरान अपने कीमती सामान, पर्स, मोबाइल और गहनों का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा भीड़भाड़ में अजनबी व संदिग्ध व्यक्तियों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध शख्स या गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।
एसएसपी ने कहा, पुलिस ने आपात स्थिति में सहायता के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कंट्रोल रूम नंबर 100 अथवा 112 पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति आपातकालीन सहायता प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन भी लगातार गश्त पर रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को वक्त रहते रोका जा सके।