दून पुलिस ने बालावाला क्षेत्र में बाइक लूट के मामले का 8 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया आरोपित नशे का आदी है और उसने नशे की पूर्ति के लिये अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक लूट की घटना का अजांम दिया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने जानकारी दी, कि प्रदीप कुमार डिमरी निवासी बालावाला ने 23 मार्च को कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया, कि 22 मार्च की रात करीब 12 बजे उनका बेटा इशांक डिमरी घोड़ा फैक्ट्री बालावाला से क्रिकेट टूर्नामेंट देखने के बाद घर वापस लौट रहा था।
डोईवाला क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने 08 घंटे के भीतर किया खुलासा,घटना में शामिल 01 अभियुक्त अभिषेक थापा को लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार,गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिये अपने एक अन्य साथी के साथ दिया था लूट की घटना का अजांम pic.twitter.com/U7JY0DpkHz
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) March 24, 2024
इसी बीच दो अज्ञात व्यक्तियों ने कुआंवाला तक के लिए इशांक से लिफ्ट मांगी। इसके बाद लिफ्ट मांगने वाले दोनों व्यक्तियों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की और बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शिकायत मिलने पर मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दून पुलिस ने 8 घंटे के भीतर ही आरोपित अभिषेक थापा निवासी निर्मल बस्ती कुआंवाला को गिरफ्तार कर लिया।