रवि बडोला हत्याकांड के बाद देहरादून पुलिस शहर में किराए के मकानों में रह रहे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है। इसी क्रम में दून पुलिस ने आज शनिवार (22 जून 2024) को थाना क्लेमेंटटाउन, कोतवाली पटेलनगर तथा डालनवाला क्षेत्र में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। बता दें, कि बीते शुक्रवार को रायपुर थाना पुलिस ने डोभाल चौक, नेहरू ग्राम समेत आसपास के क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया था।
देहरादून पुलिस ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशानुसार देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दून पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 132 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान कर 13 लाख, बीस हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया। मौके पर कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 125 संदिग्धों को थाने में पूछताछ हेतु लाया गया।
SSP देहरादून के निर्देशानुसार देहरादून के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में दून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 132 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में किये चालान ,13 लाख बीस हजार रूपये का किया जुर्माना
125 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु लाया गया थाने pic.twitter.com/1GdZvjToxv
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 22, 2024
शनिवार को दून पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत लोहियानगर, ब्रह्मपुरी व ब्राह्मणवाला आदि क्षेत्र में तथा कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत करनपुर, डीएल रोड, अम्बेडकर नगर, आर्यनगर, सीमेंट रोड क्षेत्र में तथा क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा कालोनी, टर्नर रोड में सत्यापन अभियान चलाते हुए बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया।
पुलिस के अनुसार, सत्यापन अभियान के दौरान मौके पर वैध पहचान संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना करने वाले 125 संदिग्धों को संबंधित थानों में लाकर उनसे जरुरी पूछताछ करते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
बता दें, कि बीते शुक्रवार को रायपुर पुलिस ने डोभाल चौक, लोअर नेहरूग्राम समेत आसपास के क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किराएदारों का सत्यापन न करने वाले 42 मकान मालिकों के चालान किये गए। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों का चालान कर चार लाख बीस हजार का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 22 संदिग्धों को हिरासत में लेकर संबंधित थाने में पूछताछ की गई।