दून पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच गांजा तस्करी के आरोप में सपेरा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को 60 किलो गांजे के साथ सीएसआई तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास से दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना राजपुर पुलिस के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि एक शख्स भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है, जिसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर आदि जगहों पर सप्लाई किया जाना है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सीएसआई तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास एक संदिग्ध वाहन की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी की डिग्गी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।
SSP दून की सटीक रणनीति से नशा तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता
मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त सपेरा गैंग के शातिर अभियुक्त बबलू सपेरा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से Commercial Quantity में कुल 60 किलो अवैध गांजा हुआ बरामद pic.twitter.com/HgwKUShYQ9— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) November 19, 2024
एसएसपी अजय सिंह ने बताया, राजपुर पुलिस सोमवार रात को चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार को रोका गया। कार की चेकिंग के दौरान उसमें से गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया, कि आरोपी का एक सहयोगी बिहार से कंटेनर में गांजा लाता है। इसके बाद कंटेनर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में खड़ा कर वहां से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सप्लाई किया जाता है।
थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया है, कि पुलिस की गिरफ्त में आया सपेरा बस्ती मोथरोवाला का रहने वाला बबलू एक लंबे वक्त से गांजा और चरस की तस्करी कर रहा है। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगहों से जावेद नाम के शख्स से भारी मात्रा में गांजा और चरस खरीदकर उसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर आदि स्थानों में महंगे दामों में बेचता है।